छात्रसंघ चुनाव के लिए तैयारी पूरी, कैंपस में जुलूस पर होगा बैन

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी में क्म् दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन सात दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक किए जाएंगे। नामांकन के लिए पांच बूथ बनाए हैं। साथ ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान छात्रों के प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएंगी। चुनाव अधिकारी प्रो। हेतराम कछवाह ने बताया कि परीक्षा भवन में बने बूथों तक कैंडिडेट्स व उनके एक प्रस्तावक व दो अनुमोदकों को ही जाने की इजाजत होगी। नामांकन स्थल तक छात्रों को रोकने के लिए मुख्य भवन के पास बैरिकेडिंग की गई है। कैंपस में किसी भी प्रकार का जुलूस बैन रहेगा।

नामांकन के लिए इन प्रपत्रों की जरूरत

- निर्वाचनाधिकारी व विनयाधिकारी के नाम का शपथ पत्र

-समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल व छाया प्रति

-परिचय पत्र या नामांकन पत्र

- जन्म तिथि का प्रमाणपत्र

-प्रॉक्टर का अनआपत्ति्रमाणपत्र

क्8ब् छात्रों ने लिया नामांकन पत्र

छात्रसंघ के क्8ब् संभावित कैंडिडेट्स ने अब तक नामांकन पत्र लिया है।

अध्यक्ष : ब्7

उपाध्यक्ष : ब्ब्

महामंत्री : ब्0

पुस्तकालय मंत्री : फ्फ्

संकाय प्रतिनिधि (क्0) : ख्0

मतदाता : ख्ख्0ख्