-छात्रों के लगातार दबाव के बाद बैकफुट पर विश्वविद्यालय प्रशासन

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। छात्रों के लगातार दबाव के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह से पूर्व क्म् दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए पत्र जिला प्रशासन के पास भेज दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि चूंकि दीक्षांत समारोह के दौरान हर गतिविधियों को कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत करना होता है इसलिए इससे पूर्व चुनाव कराना जरूरी है।

चीफ प्रॉक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं लेकिन तमाम समस्याओं के चलते इसमें देरी हो रही थी। सभी आवश्यक कार्य निबटाने के बाद चुनाव की तिथि प्रशासन के पास भेज दी गई है। जैसे ही वहां से हरी झंडी मिलेगी, अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।