-छात्रसंघ भवन खाली कराने के दौरान एक छात्र की पिटाई का लगाया आरोप

VARANASI

छात्रसंघ भवन खाली कराने के दौरान एक छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के छात्र शुक्रवार को सेंट्रल ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। धरनारत छात्र सुरक्षा अधिकारी को हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। छात्रसंघ महामंत्री नरेन्द्र कुमार मिश्र ने चीफ प्रॉक्टर, सुरक्षाधिकारी पर कार्रवाई करने सहित आठ सूत्री मांग पत्र वीसी को सौंपा और कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे का कहना है कि उन्होंने प्रॉक्टोरियल बोर्ड से घटना के बाबत जानकारी ले ली है। भवन खाली कराने के दौरान छात्र की पिटाई करने का आरोप गलत है। छात्रसंघ भवन में अवैध रूप से कुछ लोग रह रहे थे। उन्होंने छात्रों को लिखित शिकायत के बाद कमेटी बनाकर जांच का आश्वासन दिया। सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ पदाधिकारियों का कार्यकाल फ्0 जून को खत्म हो जाता है इसके बाद छात्रसंघ भवन को खाली करा कर विश्वविद्यालय प्रशासान अपना ताला चढ़ा देता है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छह जुलाई को छात्रसंघ भवन को खाली करा कर अपना ताला लगा दिया है। छात्रों का आरोप है कि भवन खाली करने के दौरान सुरक्षा अधिकारी ने अरविंद कटारे नामक छात्र की पिटाई कर दी थी।