बीएचयू में बुधवार से यूजी व पीजी लास्ट इयर की कक्षाएं शुरू हो गईं। इसके साथ ही हॉस्टल का आवंटन भी शुरू हो गया है। महामना की बगिया एक बार फिर से गुलजार हो गयी। विश्वविद्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया गया। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही छात्र सीटों पर बैठाए गए। फिलहाल बीएचयू के खुलने का पहला दिन होने के चलते छात्र अभी कम संख्या में पहुंचे। जिस तरह से परिसर में कक्षाएं शुरू होने से पहले ही मारपीट, पत्थरबाजी आदि की घटनाएं हुई, ऐसे में कक्षाओं के शुरू होने और हॉस्टल आवंटन के बाद परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों हुई पुलिस अधिकारियों, बीएचयू प्रशासन संग बैठक के बाद अब हॉस्टल में कमरों से लेकर मेस तक की विशेष निगरानी की जाएगी। कोरोना काल में बंद चल रही कक्षाओं के एक सितंबर से शुरू होने के फैसले के बाद से ही विभागों, संकायों में तैयारियां चल रही थीं। इस बीच एक दिन पहले विभागों में कक्षाओं के चलाए जाने के लिए टाइम टेबल, शिक्षकों को जिम्मेदारी देने आदि तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उधर अंतिम वर्ष के विद्याíथयों को हॉस्टल आवंटित के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने सहित अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कराई जाएंगी। कला संकाय प्रमुख की अध्यक्षता में एलबीएस और बिड़ला हॉस्टल के एडमिन वार्डन व वार्डन की बैठक में छात्रावास को पूरी तरह से खाली कराने और उसके बाद आवंटन का निर्णय लिया गया। इससे चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।