- दुकानों पर लगाना होगा तम्बाकू चेतावनी का पोस्टर

-नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद बेचने पर दुकानदार पर होगी कार्रवाई

VARANASI

नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद बेचने पर गवर्नमेंट ने रोक लगा रखी है। उन्हें खरीदने से रोकने के लिए दुकानों पर पोस्टर लगाने का नियम भी बनाया गया है। लेकिन इसका पालन नहीं होता है। बनारस में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों को तम्बाकू उत्पादन बेचे जा रहे हैं और वो इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। गवर्नमेंट ने लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को दुकानदारों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है।

सबकुछ हो साफ-साफ

वो दुकानदार जो तम्बाकू उत्पाद बेचते हैं उन्हें दुकानों पर ऐसे पोस्टर लगाने होंगे जिसमें सबकुछ साफ-साफ लिखा होना चाहिए। पोस्टर लिखा होना चाहिए कि तम्बाकू उत्पाद क्8 साल से कम उम्र के लोग हासिल नहीं कर सकेंगे। इससे होने वाले नुकसान को भी पोस्टर पर दर्शाना होगा। अगर कोई नाबालिग उनके पास तम्बाकू उत्पाद खरीदने आता है तो उसे देना भी नहीं है। नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से टीम बनायी गयी है। ये टीम शहर में मौजूद दुकानों पर जाकर जांच करेगी। अगर किसी दुकान पर चेतावनी वाला पोस्टर नहीं मिला या कोई नाबालिग तम्बाकू उत्पाद खरीदते मिला तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उस पर जुर्माना के साथ जेल भेजने तक की कार्रवाई हो सकती है।