-करसड़ा में आचार संहिता के पालन के लिए चेकिंग कर रहे मजिस्ट्रेट व उनकी टीम को स्कार्पियो सवारों ने पीटा

-रोहनिया थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

VARANASI

मिर्जापुर-वाराणसी मार्ग स्थित करसड़ा में मंगलवार को स्कार्पियो सवारों ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और उनकी टीम से मारपीट की। इसके बाद वे बनारस की तरफ भाग निकले। मारपीट की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी लेकिन स्कार्पियो सवार हाथ नहीं लगे। बाद में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ब्लैक फिल्म देख रोकी गाड़ी

करसड़ा के पास स्टेटिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार कुशवाहा अपनी पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मिर्जापुर की तरफ से काले रंग की स्कार्पियो आती दिखाई पड़ी। टीम ने स्कार्पियो में ब्लैक फिल्म लगी देख चेक करने की बात कही। मगर उसमें सवार विरोध करने लगे। पुलिस ने स्कार्पियो चेक करने का दबाव बनाया तो वे गाली-गलौज करने लगे। इस बीच मजिस्ट्रेट अपने मोबाइल से स्कार्पियो की रिकार्डिग करने लगे। जिसे देख गाड़ी सवार भड़क गए। देखते ही देखते पुलिस टीम और स्कार्पियो सवार से मारपीट होने लगी। इस बीच पहुंचे अखरी चौकी प्रभारी पर्व कुमार सिंह ने मामला शांत कराया। रोहनिया इंस्पेक्टर सुरेंद्र कटियार ने बताया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। नंबर के आधार पर यह पता किया जा रहा है कि वाहन किसके नाम पर है।