-सलाहकार समिति की हुई मीटिंग में मेंबर्स ने दिए कई अहम सुझाव

VARANASI: कैंट रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के साथ छेड़छाड़ किया गया तो उसका स्वरूप बिगड़ जाएगा। लिहाजा ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे बिल्डिंग का बिना स्वरूप बदले डेवलपमेंट हो जाए। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर एक से नौ तक को अंडरग्राउंड पाथ-वे से जोड़ा जाए। शुक्रवार को ये सुझाव कैंट रेलवे स्टेशन के सलाहकार समिति के मेंबर्स ने दिये।

सुझाए कई विकल्प

समिति की हुई मीटिंग में मेंबर्स ने कई अहम बिंदुओं पर विकल्प सुझाए। बताया गया कि पीएम ने स्टेशन पर बैठने की व्यवस्था की कमी ओर ध्यान खींचा था, ऐसे में पश्चिमी रेलवे स्टेशंस की तर्ज पर कैंट स्टेशन के प्लेटफॉ‌र्म्स के सभी पोल्स के चारों ओर गोलाकार में ग्रेनाइट लगी सीटिंग व्यवस्था की जाए। इसमें प्राइवेट कंपनियों को जोड़ा जा सकता है। मीटिंग में शैलेंद्र सिंह, डॉ। निशा सिंह, देवेंद्र सिंह, रमन पंत व विपिन मेहता मेंबर्स के तौर पर प्रेजेंट रहे। अध्यक्षता स्टेशन मैनेजर एके पांडेय ने की।

ये दिए tips

-जनरल टिकट काउंटर्स की संख्या में हो इजाफा।

-सर्कुलेटिंग एरिया में भी लगे ट्रेन ऑपरेटिंग डिस्प्ले बोर्ड।

-प्लेटफॉ‌र्म्स पर ट्रेन व कोच संख्या के क्रम सही हों।

-ट्रेन्स के आने व जाने के टाइम की इंफॉर्मेशन के लिए प्लेटफॉर्म पर भी लगे डिस्प्ले बोर्ड।

-बाहर टैक्सी स्टैंड के पास भी अंडरग्राउंड पार्किंग बने।

-पूरे रेलवे स्टेशन कैंपस को बाउंड्रीवॉल से कवर किया जाए।

-स्टेशन माल गोदाम रोड के दोनों तरफ प्लांटेशन किया जाए।

-एंट्री पॉइंट्स पर लगने वाले ठेले खोमचों को हटाया जाए।