मंडलीय व दीनदयाल हॉस्पिटल में मांगों को लेकर फार्मासिस्ट्स ने कामकाज किया ठप, की नारेबाजी

VARANASI

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ व नर्सेज संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट के गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में कामकाज ठप रखा। मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा, दीनदयाल हॉस्पिटल पांडेयपुर में फार्मासिस्ट्स स्ट्राइक पर रहे। अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कामकाज ठप नहीं हो इसके लिए हॉस्पिटल्स एडमिनिस्ट्रेशन ने संविदा पर रखे गये कर्मचारियों से काम लिया। इसके बाद भी मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ी। दवा काउंटर पर लंबी लाइन लगी होने के कारण दीनदयाल हॉस्पिटल में पेशेंट्सं के तीमारदारों ने हंगामा भी किया। धरनारत कर्मचारियों को यूपी लैब टेक्निशियन एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दे दिया है। मंडलीय हॉस्पिटल में स्ट्राइक पर अभिजय श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, जेएस उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, यूएस गुप्ता, कृष्णा राय, विद्या यादव आदि रहे।

इमरजेंसी फुल, मरीज हुए रेफर

मंडलीय हॉस्पिटल का इमरजेंसी वॉर्ड डेंगू व फीवर से पीडि़त मरीजों से फुल हो चुका है। मंगलवार की देर शाम आने वाले मरीजों को अन्य हॉस्पिटल्स के लिए रेफर किया गया। यही नहीं, वॉर्ड में पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर्स द्वारा देखा तक नहीं गया।