स्टूडेंट कर रहे बीएचयू के मिर्जापुर स्थित बरकछा परिसर में सुविधाओं की मांग

मांग पूरी करने को लेकर एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

VARANASI

बीएचयू के साउथ कैंपस बरकछा में चलने वाले योग व नेचुरोपैथी कोर्स को मेन कैंपस में शिफ्ट करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स का चल रहा आंदोलन शांत हो गया है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स की मांग मान ली है। पर विरोध की चिंगारी अभी भी सुलग रही है। बुधवार को कक्षाएं नहीं चलीं। स्टूडेंट्स ने एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी न होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि साउथ कैंपस में जरूरी संसाधनों का अभाव है। जिससे उन्हें पढ़ाई पूरी करने में दिक्कत आ रही है। इसे लेकर तीन मई को छात्रों ने आईएमएस के डायरेक्टर का घेराव भी किया था। इस दौरान हुए हंगामे में दो छात्राएं बेहोश भी हो गई। उनका इलाज अब भी बीएचयू के अस्पताल में चल रहा है। छात्रों के उग्र तेवर को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने बरकछा में सभी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों का आक्रोश शांत हुआ।