-पिता ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सिविल सेवा परीक्षा पास कर अधिकारी बनना उसका सपना था। ताकि घर की आर्थिक हालत को सुधारकर बहनों के हाथ पीले कर सके। शादी के लिए पिता का दबाव उसके सपनों की राह में रोड़ा तो उसने मौत को गले लगा लिया। मामला सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढूपुर का है। यहां सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे संदीप शर्मा (25 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी।

कर रहा था संघर्ष

लेढूपुर के रहने वाले बिजली मैकेनिक दयाशंकर शर्मा का बेटा संदीप भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिता की कम आमदनी के कारण संदीप अपनी पढ़ाई खुद आगे बढ़ा रहा था। ट्यूशन पढ़ाकर वो अपनी पढ़ाई का खर्च पूरा करता था। पिता ने पुलिस को बताया कि वो कई दिनों से बेटे पर शादी करने का प्रेशर बना रहे थे। मंगलवार रात भी उन्होंने बेटे से शादी कर लेने को कहा लेकिन उसने इंकार कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी भी हुई। जिसके बाद देर रात संदीप घर में टीनशेड लगे एक कमरे में गया और एंगल में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर झूल गया। बुधवार की सुबह पिता ने बेटे को फंदे से झूलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।