वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर दो बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर कर दियाहाईस्कूल में देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (दबेतूआ) की खुशी यादव, सर्वोदय इंटर कालेज (बनकट) की आकांक्षा व श्रद्धा इंटर कालेज (कचनार, राजातालाब) की कविता यादव 96.17 परसेंट माक्र्स हासिल कर डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहींतीनों बेटियों को एक समान 600 में 577 माक्र्स मिले हैंवहीं, संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कॉलेज (खालिसपुर) के अनुज कुमार मिश्र 96.80 परसेंट माक्र्स हासिल कर सूबे में छठे स्थान पर व जनपद में टॉपर रहेउन्हें 500 में से 484 माक्र्स मिलेअनुज के अलावा तीन और मेधावियों ने प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई है

10वीं का बढ़ा ग्राफ, इंटर का घटा

इस वर्ष जिले में हाईस्कूल में 89.48 परसेंट व इंटरमीडिएट में 84.53 परसेंट विद्यार्थी सफल हुए हैंजबकि वर्ष 2023 में हाईस्कूल का रिजल्ट 89.06 परसेंट व इंटर का 85.12 परसेंट रहा थाइस प्रकार इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम का ग्राफ .42 परसेंट बढ़ा है, जबकि इंटर का रिजल्ट .59 परसेंट गिरा है

हाईस्कूल में नहीं मिली जगह

इस वर्ष सूबे के हाईस्कूल के टाप-टेन के 159 परीक्षार्थियों की लिस्ट में बनारस का एक भी परीक्षार्थी जगह नहीं बना सका हैहालांकि, इंटर के चार मेधावियों में जनपद का नाम रोशन किया हैअनुज के अलावा प्रोजेक्ट माला एसएसएस (गुडिय़ा, ठठरा) की राजनंदिनी (500/483) 96.60 परसेंट माक्र्स हासिल कर सूबे में सातवें व जनपद में दूसरे स्थान पर रहींइसी प्रकार धर्म चक्र विहार इंटर कॉलेज (नवापुरा सारनाथ) के सुमित मौर्या व सूरजपति कन्या विद्यालय (कोरौति कुरौत) की श्रेया मौर्या 96.20 परसेंट माक्र्स पाकर संयुक्त रूप से सूबे में नौवें व जनपद में तीसरे स्थान पर रहेदोनों परीक्षार्थियों को एक समान 500 में 481 माक्र्स मिले हैं.

रिकॉर्ड 42 दिन में रिजल्ट

यूपी बोर्ड ने इस वर्ष रिकार्ड परीक्षा के 42 दिनों के भीतर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया हैइस वर्ष हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थींनौ मार्च को परीक्षाएं समाप्त हुई थींकापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ थाजनपद के चारों केंद्रों पर कापियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया था.

इंतजार खत्म, कंप्यूटर-मोबाइल में देखा रिजल्ट

परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थेशनिवार दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी होते ही परीक्षार्थी व उनके अभिभावक लैपटॉप, कंप्यूटर व स्मार्ट फोन पर रिजल्ट देखने जुट गएज्यादातर परीक्षार्थियों ने घर बैठे बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट भी डाउनलोड कर लियारिजल्ट देखने के बाद परीक्षार्थियों का एक-दूसरे हो बधाई देने का तांता देर शाम तक जारी रहाकुछ विद्यालयों ने रिजल्ट देखने के लिए अध्यापकों व कर्मचारियों को बुला लिया थावह ऑनलाइन रिजल्ट देख परीक्षार्थियों को बधाई भी दे रहे थे.

जश्न का माहौल, खिलाई मिठाई

हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट इस वर्ष भी अच्छा रहाऐसे ज्यादातर सफल परीक्षार्थियों के घरों में जश्न का माहौल देखा गयाखुशी की मिठाइयां बंटीरिजल्ट देखने के बाद छात्रों ने अपने माता-पिता व गुरुजी का पैर छूकर आशीर्वाद लियावहीं संकट मोचन व अन्य मंदिरों में सामान्य दिनों की तुलना में विद्यार्थियों की अधिक भीड़ देखी गई.

पेरेंट्स ने बढ़ाई हिम्मत

हाईस्कूल व इंटर के कई परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगीऐसे कुछ बच्चों के चेहरे मुरझाए नजर आएहालांकि, उनके पेरेंट्स छात्रों को ढांढस बंधाते रहे.

फैक्ट एंड फीगर

52,164 स्टूडेंट हाईस्कूल में रजिस्टर्ड

49,377 हुए थे शामिल

44,183 हुए थे पास

89.40 परसेंट

46,731 स्टूडेंट इंटरमीडिएट में रजिस्टर्ड

44,740 हुए थे शामिल

37,818 पास

84.53 परसेंट

यूपी बोर्ड: काशी का रिपोर्ट कार्ड (प्रतिशत में)

वर्ष हाईस्कूल इंटर

2014 89.73 92.46

2015 87.81 93.49

2016 79.98 80.60

2017 79.35 77.43

2018 79.13 81.61

2019 80.95 75.77

2020 85.72 77.93

2021 97.6 97.6

2022 90.53 90.52

2023 89.06 85.12

2024 89.48 84.53