-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस पर किया हंगामा

-छात्रसंघ अध्यक्ष का एडमिशन कैंसिल होने तक धरना जारी रखने का डिसीजन

VARANASI

दाखिले में अनियमितता के विरोध में हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को पठन-पाठन का बहिष्कार कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों न केवल कार्यालय बल्कि प्रिंसिपल ऑफिस भी बंद करा दिया। छात्रों ने निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष का एडमिशन कैंसिल होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू सिंह का एडमिशन कर्मचारी कोटे से किया गया है। जबकि खुशबू के पिता दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं। इस बाबत सारे साक्ष्य प्रिंसिपल को सौंप दिया गया है। बावजूद उनका एडमिशन अब तक कैंसिल नहीं किया गया। वहीं प्रिंसिपल प्रो। सोहन लाल यादव का कहना कि इस मामले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन से परामर्श मांगा गया है। विश्वविद्यालय से कोई दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। प्रदर्शन करने वाले वालों में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव, अनिल यादव, रजत यादव, अविनाश गुप्ता, सौरभ यादव, विशाल यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।