- बनारस रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेशद्वार के पास छह बाइकर्स कर रहे थे स्टंट

- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी को पकड़ा, छह बाइक सीज

बनारस रेलवे स्टेशन पर स्टंट कर रहे कुछ बाइकर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उनके स्वजन को बुलाकर माफीनामा लेने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। शनिवार शाम को ट््रेन पकड़ने बनारस रेलवे स्टेशन आए यात्री उस समय सहम गए, जब उन्होंने दूसरे प्रवेशद्वार के पास छह बाइकर्स को स्टंट करते पाया। एक यात्री ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसका पता चलते ही मंडुआडीह पुलिस ने मौके पर जाकर एक बाइकर को पकड़ लिया। बाद में सभी छह युवकों लक्ष्मी नारायण निवासी बजरडीहा भेलूपुर, ऋषि भिटारी लोहता, अजय प्रसाद भिटारी लोहता, अमन सिंह पहाड़ी मंडुआडीह, देव श्रीवास्तव जलालीपट्टी मंडुआडीह, चाहत बजरडीहा भेलूपुर को पकड़कर पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी।

यूट्यूबर बता रहे

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे यूट्यूबर हैं। बाइक की रफ्तार दर्ज करने के लिए वे अपने हेलमेट में कैमरा लगाते हैं और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। 100 से ऊपर की रफ्तार में बाइक पर स्टंट करते हैं। इंटरनेट मीडिया पर ज्यादा लाइक, शेयर तथा वाहवाही लूटने के लिए स्टंट करते हैं। पुलिस ने युवकों के स्वजन को बुलाकर चेतावनी दी व माफीनामा लेकर जाने दिया।