वाराणसी (ब्यूरो) देश की सांस्कृति एवं धार्मिक राजधानी बनारस में धर्म-कर्म के साथ जमकर सियासत भी हो रही हैगुरुवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही शुक्रवार सुबह 11 बजे से 145 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल परचा की स्क्रूटनिंग शुरू हुईएक-एक कर नामांकन खारिज होने वाले प्रत्याशी का नाम सामने आ रहा थाउसी तरह कचहरी के बाहर माहौल गर्म हो रहा थाएक प्रत्याशी तो एडिशनल सीपी की गाड़ी के आगे लेट गयाकाफी देर तक वह हंगामा करता रहा, जिसे पुलिस कैंट थाने ले गईइसके अलावा भी पर्चा खारिज होने पर कई प्रत्याशियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगायेहालांकि भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण कोई बड़ा बवाल नहीं हुआशाम करीब पांच बजे तक निर्वाचन आयोग ने 69 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिएइसकी जानकारी होते बनारस की सियासत गर्म हो गयी है

145 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन

कलक्ट्रेट में शुक्रवार देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच चलती रहीइस दौरान सुबह 11 बजे तक तमाम प्रत्याशी अपने कागजों को दुरुस्त करवाने पहुंचेइसके बाद आए प्रत्याशियों को भीतर नहीं जाने दिया गयाजनपद के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 145 दलीय और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया थाशुक्रवार को जांच के बाद 69 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए गए। 76 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए

एडिशनल सीपी की गाड़ी के सामने लेटे संतोष

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पर्चा खारिज होने पर शिवपुर से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सिंह उर्फ मूरत का धैर्य जवाब दे गयाउन्होंने कलक्ट्रेट मुख्य द्वार से गुजर रहे एडीएम (सिटी) गुलाब चन्द्र से गुहार लगाईवे गले में 'मैं जिंदा हूंÓ की तख्ती लटकाए हुए थेइसके बाद वहां से गुजर रही एडिशनल सीपी की गाड़ी के सामने लेट गएउन्होंने प्रशासन पर जानबूझकर पर्चा खारिज करवाने का आरोप लगायामौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने संतोष को हिरासत में ले लिया और कैंट थाने ले आए

मायूस होकर निकले बाहर

जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हो गया थावे मायूस होकर बाहर निकलेइनमें से अधिकतर प्रत्याशियों ने जानबूझकर पर्चा खारिज करवाने का आरोप लगायापिंडरा विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के संतोष मौर्य ने जिला प्रशासन पर सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया

आरओ कक्षों में मौजूद रहे ऑब्जर्वर

निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात किए गए प्रेक्षकों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच हुईजिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि निर्वाचन नियमों के अनुसार यदि किसी प्रत्याशी के एफिडेविट में कोई गलती हो तो वह स्क्रूटनिंग चालू होने से पहलेतक नया भरा हुआ एफिडेविट दे सकता हैएक बार पहले प्रत्याशी की स्क्रूटनिंग शुरू हो गई तो उसके बाद नहीं दे सकताजांच के लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था

अफसरों ने जानी इंतजाम की हकीकत

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा और अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे ने कलक्ट्रेट परिसर और मुख्य द्वार के बाहर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.