चीनी के भाव में इजाफा हो गया है। पिछले एक माह के दौरान चीनी के मूल्य में पांच रुपये तक तेजी आई और भाव 33 रुपये से बढ़कर 38 रुपये हो गया। वहीं शुक्रवार को मंडी में चीनी का भाव 39 रुपये प्रतिकिलो रहा। पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विश्वेश्वरगंज के कारोबारियों का कहना है कि यह तेजी अस्थायी है। हर वर्ष त्योहार पर जब चीनी की मांग बढ़ती है तब भाव में तेजी आ जाती है।

ब्राउन सुगर का भाव भी बढ़ा

ब्राउन सुगर के भाव में लगभग दस रुपये की तेजी आई है। पहले यह 70 रुपये प्रतिकिलो के भाव से बिक रहा था। अब मूल्य अस्सी रुपये प्रतिकिलो है।

गुड़ का भाव दस रुपये उतरा

बरसात के दिनों में गुड़ की खपत कम होने व पिघलने के कारण भाव दस रुपये प्रतिकिलो उतर गया है। शुक्रवार को मंडी में गुड़ 40-50 रुपये प्रतिकिलो बिका। पिछले माह 55-60 रुपये प्रतिकिलो बिका था।