-स्वामी विवेकानंद की जंयती पर हुए

विभिन्न कार्यक्रम

-निकली संदेश यात्रा, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

VARANASI

स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर शहर में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गयी। गोष्ठी का आयोजन हुआ। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल बनपुरवा कैम्पस आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान कहा कि स्वामी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की प्रमुख वजह उनका दर्शन, सिद्धांत, विचार और उनके आदर्श हैं। उन्होंने वेदांत के ज्ञान से खुद को प्रकाशित करने के साथ दूसरों को प्रकाशित करना चाहते थे। समाज को लेकर उनकी सोच उन्हें खास बनाती है। इस दौरान प्रिंसिपल चंद्रशेखर सिंह, गढ़वाघाट शाखा के प्रिंसिपल डॉ। एके चौबे, उपप्रधानाचार्य राजकुमार यादव, छात्रावास अधीक्षक पूर्व ले। एमएस यादव टीचर अतीन्द्र सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

रोजगार की मांगी गारंटी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर की ओर से छात्रों ने संदेश यात्रा निकाली। सनातन धर्म इंटर कालेज नई सड़क से निकली यात्रा गिरजाघर, रेवड़ी तालाब, भेलूपुर विवेकानंद चौराहा से होते सोनारपुरा दशाश्वमेध घाट पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज, हरेन्द्र राय, अवधेन्द्र प्रताप, कुलदीप मिश्र, महेन्द्र दूबे आदि मौजूद रहे। हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद के विचारों में वह क्रांति है जो युवाओं में नई चेतना भर दे। इस दौरान प्रो। गुरु प्रसाद सिंह, टीएन मिश्र, मनीष पाण्डेय, त्रिलोकी राम शास्त्री, आशुतोष सिंह, मनीष मिश्र आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से जगतगंज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री आरूणीचन्द्र सिन्हा, जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, ललित मोहन, निर्मल शंकर श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, डॉ। माधुरी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।