- मिर्जामुराद के मेंहदीगंज मोड़ पर हुई घटना

-तहसीलदार समेत दो गार्ड हुए जख्मी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज मोड़ पर मंगलवार की दोपहर रोड किनारे खड़ी तहसीलदार राजातलाब की गाड़ी में पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी में बैठे तहसीलदार समेत दो गार्ड घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। तहसीलदार को इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि दोनों गार्डो को भर्ती किया गया है। घटना के बाद कंटेनर छोड़कर चालक भाग निकला।

गए थे विवाद का निपटाने

तहसीलदार राजातालाब विमल कुमार दूबे गाड़ी से ड्राइवर और दो गनर संग मंगलवार को मिर्जामुराद में एक जमीनी विवाद का निबटारा कराने एडीएम फाइनेंस महेन्द्र राय के साथ गए थे। वहां से लौटने के बाद एडीएम और तहसीलदार की गाडि़यां सड़क पर अगल-बगल लगाकर दोनों ड्राइवरों ने खड़ी कर दी। गाड़ी में बैठे दोनों अधिकारी अंदर बैठकर ही बातचीत कर रहे थे। इस दौरान इलाहाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने मेहंदीगंज मोड़ पर खड़ी तहसीलदार की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तहसीलदार की गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गाड़ी में पीछे बैठे तहसीलदार के गार्ड श्याम पाण्डेय आरै लल्लन पाठक बेहोश हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने तहसीलदार समेत तीनों घायलों को पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।