वाराणसी (ब्यूरो)काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के उद्घाटन के दूसरे दिन रविवार की सुबह करीब 300 तमिल भाषी छात्र श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेइन छात्रों का मंदिर प्रशासन की ओर से डमरू वादन, पुष्प वर्षा और स्वस्ति वाचन के साथ भव्य स्वागत किया गया

बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक

सभी छात्र छात्राओं ने बाबा का जलाभिषेक किया इसके उपरांत श्री काशी विश्वनाथ धाम की अलौकिक छवि को निहाराश्री काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को इस भव्य के धाम के बारे में जानकारी दी और परिसर में बने अलग-अलग भवनों की उपयोगिता के बारे में बताया.

काशी का महत्व समझाया

सभी को गंगा घाट पर ले गए जहां बने भव्य प्रवेश द्वार और काशी के महत्व के बारे में जानकारी दीश्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी वेंकट रमन घनपाठी ने सभी छात्र छात्राओं को तमिल भाषा में संबोधित करते हुए मंदिर के निर्माण और इस भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के बनाने में प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए अथक प्रयास के बारे में जानकारी देते हुए उनकी प्रशंसा की.

ग्रहण किया प्रसाद

श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के पश्चात सभी लोग माता अन्नपूर्णा दरबार में गए जहां उन्होंने दर्शन पूजन कियादर्शन के उपरांत सभी छात्र छात्राओं को श्री काशी विश्वनाथ धाम की भोगशाला में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गयास्वागत कार्यक्रम में मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.