वाराणसी (ब्यूरो)काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से आए शिक्षकों के समूह ने वाराणसी समेत यूपी के कई शहरों के विकास कार्यों को देखा और कार्यों की गुणवत्ता को आका भीशिक्षकों ने वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कियाइन जगहों पर हुए कार्यों और कानून व्यवस्था को देखकर सभी प्रभावित हुएश्री काशी विश्वनाथ धाम को देखकर काशी मॉडल को अपने शहर में लागू कराने का भरोसा दियायोगी सरकार को 10 में से 9 नंबर भी दिये, जबकि कुछ ने कहा कि सीएम योगी के काम को नंबरों में नहीं आंका जा सकता हैतमिलनाडु से आए मेहमानों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बतायावाराणसी में चल रहे एक माह के काशी तमिल संगमम में 200 से अधिक शिक्षकों के ग्रुप ने भ्रमण किया.

यूपी में गुड गवर्नेंस है

चेन्नई प्रेसीडेंसी कॉलेज के प्रोफेसर डॉडी सुब्बैया ने कहा उत्तर प्रदेश में गुड गवर्नेंस हैसीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बहुत कुछ हुआ हैतमाम परियोजनाओं पर काम भी चल रहा हैदूसरे प्रदेशों को यहां के कार्यों से सीखने की जरूरत हैखासकर काशी मॉडल की कॉपी को अन्य जगहों पर लागू करना चाहिएअन्नामलाई विवि से आए बाबू ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच बहुत अच्छी है.

लॉ एंड ऑर्डर पर बहुत काम

इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मरियप्पन ने कहा कि यूपी की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद यहां कानून व्यवस्था काफी अच्छा हैपूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हैलोगों में भाईचारा भी दिखी रही हैयहां से बहुत कुछ सीखने की जरूरत हैयहां के मॉडल को शहर में लागू कराने का प्रयास किया जाएगा.

गुंडे बदमाश गायब हो गये

डी मुर्गानम कहते हैं कि योगी के मुख्यमंत्री बनने पर गुंडों ने अपने हथियार रख दिए और अपनी जिंदगी बचाने के लिए अन्य काम कर रहे हैंयोगी के कुशल नेतृत्व के चलते यूपी की कानून व्यवस्था में काफी सुधार हैकोयंबटूर के एक विश्विद्यालय से जीव विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉपी भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकसित व व्यवस्थित हो रहा हैहम लोग यहां बहुत अध्यात्मिक महसूस कर रहे हैंचेन्नई के श्री वेंकेटेस्वर ग्रुप ऑफ स्कूल के लैंग्वेज एक्सपर्ट एम शिवकुमार ने बोला कि सीएम योगी आदित्यनाथ को किसी नंबर में नहीं बांधा जा सकता उनका काम नम्बरों से परे है.

परिवार की तरह रखा

तमिलनाडु के जोलारपट्टी के श्री कलाइमंगल कॉलेज ऑफएजुकेशन की असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मला ने काशी तमिल संगमम के आयोजन को अच्छा बतायाकहा कि सरकार के अधिकारी और नेताओं ने सभी तमिल मेहमानों का ख्याल एक परिवार की तरह रखाचेन्नई से आई आरती ने कहा जिस तरह से उत्तर प्रदेश में काम हो रहा है, उसी तरह अन्य प्रदेश में काम होना चाहिएतमिलनाडु कांचीपुरम से आये असिस्टेंट प्रोफेसर बी बालाजी ने कहा यूपी में 200 प्रतिशत बदलाव आया हैयोगी और मोदी का साथ और योगी जी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश बहुत अच्छा हो गया है.

16 तक चलेगा तमिल संगमम

17 नवंबर से शुरू हुए काशी तमिल संगमम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को किया था, जो 16 दिसम्बर तक चलेगाएक माह तक चलने वाले इस संगमम में तमिलनाडु के अलग अलग विधा के 12 ग्रुप शमिल हो रहे हैंये गु्रप काशी, प्रयागराज और अयोध्या भ्रमण के साथ ही काशी में अपनी विधा के लोगों से जुड़ रहा हैसाथ ही यहां संस्कृति, कला, खानपान का संगम भी हो रहा है.