-56,548 व्यापारियों ने प्रोविजनल आईडी व पासवर्ड नहीं किए जेनरेट, जीएसटीएन डाटा माइग्रेशन की डेट बढ़कर अब हुई 17 जनवरी, पहले दस जनवरी थी डेट

>

varanasi@inext.co.in VARANASI

वाणिज्य कर विभाग ने रजिस्टर्ड व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटीएन डाटा माइग्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ाकर क्7 जनवरी कर दी है। इस डेट तक व्यापारी को आईडी और पासवर्ड को जीएसटी में इनरोल कराना होगा। ऐसा न करने पर उनका टिन आटोमैटिक कैंसिल हो जाएगा। अब तक बनारस जोन फ‌र्स्ट में फ्ब्0क्7 व जोन सेकेंड में भ्भ्ब्फ्क् व्यापारियों प्रोविजनल आईडी व पासवर्ड जेनरेट किया है। हालांकि जोन फ‌र्स्ट में अब तक क्भ्क्भ्77फ् व्यापारियों ने नया यूजर नेम व पासवर्ड क्रिएट कर लिया है। इसी प्रकार जोन सेकेंड में क्7क्ख्7 व्यापारियों ने जेनरेट कर लिया है। फ‌र्स्ट व सेकेंड जोन में अब कुल भ्म्भ्ब्8 व्यापारियों ने प्रोविजनल आईडी व पासवर्ड जेनरेट नहीं किया है।

प्रॉब्लम यहां कर सकते हैं शेयर

व्यापारियों की सुविधा के लिए वाणिज्य कर विभाग के फ‌र्स्ट फ्लोर पर व्यापारी हेल्प डेस्क खोला गया है। व्यापारी यहां अपनी समस्याएं रख सकते है जिनका निराकरण किया जाएगा। व्यापारी हेल्प डेस्क सुबह साढ़े नौ से रात आठ बजे तक खुलेगा।

विभाग की ओर से वर्कशॉप आयोजित कर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के बारे में अधिवक्ता व व्यापारियों को जीएसटीएन पोर्टल पर डाटा माइग्रेशन के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

सीमा सरोज

असिस्टेंट कमिश्नर

वाणिज्य कर विभाग