प्राथमिक स्कूल्स में सेलेक्ट 36 सहायक टीचर्स को नियुक्ति पत्र पाने के लिए पड़ रहा है जूझना

VARANASI

प्राथमिक स्कूल्स में सेलेक्ट फ्म् सहायक टीचर्स को नियुक्ति पत्र पाने के लिए जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को बीएसए ऑफिस में फ्म् सहायक अध्यापकों को बुलाया गया था, इस बीच शासन से नियुक्ति स्थगित करने की सूचना मिलने पर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। सूबे में आचार संहिता खत्म होते ही प्राथमिक स्कूल्स में क्ख्,ब्म्0 सहायक टीचर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में सहायक अध्यापकों के रिक्त फ्म् पदों के लिए क्8 से ख्0 मार्च तक काउंसलिंग कराई गई थी। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई थी। वहीं गुरुवार को शासन के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्त का पत्र मिलते ही नियुक्ति पक्ष रोक दिया गया। बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर ब्000 सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के लिए भी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है।