-संस्कृत यूनिवर्सिटी में गुरु और शिष्य हुए आमने-सामने

-प्रॉक्टर ने छात्रसंघ अध्यक्ष, महामंत्री सहित 20 अज्ञात छात्रों के खिलाफ दिया तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में गुरु और शिष्य का विवाद खुलकर सामने आ गया है। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर चेतगंज पुलिस ने मंगलवार को प्राचीन राजशास्त्र-अर्थशास्त्र के टीचर डॉ। दिनेश गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर चीफ प्रॉक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने डॉ। गर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्रधर द्विवेदी, महामंत्री जीतेंद्र कुमार, जगदम्बा प्रसाद, 'बली', दीपक कुमार सैनी सहित ख्0-ख्भ् अज्ञात छात्रों के खिलाफ चेतगंज थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि डॉ। गर्ग एग्जिक्यूटिव काउंसिल के मेंबर के साथ सहायक प्रॉक्टर भी हैं।

रोकने में हुई मारपीट

डॉ। दिनेश गर्ग का आरोप है कि एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग के दौरान उन्होंने छात्रों को रोकने की कोशिश की। इससे नाराज छात्रों ने उन्हें घेरकर लात-घूसों से पीटा। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी ऑफिसर व पुलिस ने उनकी जान बचाई। दूसरी ओर छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया है कि मार्कशीट व सर्टिफिकेट की प्रिंट मिट जा रही है। कार्यपरिषद की मीटिंग के दौरान इस संबंध में वीसी को ज्ञापन देने गए थे। इस दौरान डॉ। गर्ग ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का देकर बाहर कर दिए। इतना ही नहीं मीटिंग के बाद डॉ। गर्ग ने मुझे जमकर पीटा। गला दबाकर मारने की कोशिश की। बहरहाल गुरु और शिष्य की कम्प्लेन पर चेतगंज पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।