भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहा के समीप सोमवार की शाम रेस्टोरेंट से नाश्ता कर कार में बैठने के लिए दरवाजा खोलते समय सुमिता भट्टाचार्या की चेन छीनकर बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। महिला के हाथ लगाने से चेन में लगा लाकेट बच गया। महिला ने बताया कि उनके पति ने यह चेन जन्मदिन पर भेंट में दी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस महिला से घटना के बाबत जानकारी लेने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई।

थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि लूट की घटना की जांच की जा रही है। पीडि़ता से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पंडित दीनदयाल नगर, चंदौली की रहने वाली सुमिता भट्टाचार्या कार से कमच्छा स्थित मायके जा रहीं थी। उनकी एक सहेली भी साथ थीं। रास्ते में आचार्य रामचंद्र चौराहा के समीप स्थित क्षीरसागर से मिठाई खरीदने के बाद बगल के रेस्टोरेंट में नाश्ता कीं। इसके बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर वह कार में बैठने के लिए दरवाजा खोल रहीं थी कि तभी लंका की तरफ से आए अपाचे बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर भाग गए। महिला ने बताया कि शुक्र है कि लाकेट बच गया। एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने घटनास्थल पर जांच की।