इस बार सभी वार्डों की दीपावली जगमग लाइटों के बीच मनेगीलेटेस्ट एलईडी से सभी सौ वार्डों की कालोनियां हों या फिर गलियां सभी लकदक होंगेइसके लिए नगर निगम ने पांच करोड़ रुपए के बजट का ऐलान कर दिया हैइन रुपयों से नव सृजित वार्ड से लेकर पुराने वार्डों में लाइट का कार्य किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो पोल भी बदले जाएंगे

हर वार्ड को 5 लाख

नगर निगम का विस्तार होने के बाद कई नए वार्ड बने हैइन वार्डों में अब प्रधान की पार्षद चुन लिए गए हैनव सृजित वार्डों में लाइटिंग के कार्य के लिए नगर निगम ने 5-5 लाख रुपए बजट की घोषणा की हैइन रुपयों से सबसे पहले नए वार्ड जो बने उनमें कार्य कराए जाएंगेखंभे से लेकर पुरानी लाइटों को बदला जाएगा

जगमग होंगे नव सृजित वार्ड

नगर निगम सीमा का विस्तार होने के बाद कई वार्ड जो ग्रामीण एरिया में थे वह भी नगर निगम सीमा में शामिल हो गए हैनव सृजित वार्ड भी शहर के वार्ड से कम नहीं दिखेंगेनव सृजित वार्डों में नए पोल से लेकर स्ट्रीट लाइट के लेटेस्ट मॉडल से चमकाया जाएगाइसके लिए पहली बार में 20-20 लाइटें नव सृचित वार्डों को दिए जाएंगेइन लाइटों से गलियों व मुहल्ले के अंधियारों को दूर किया जाएगा

सदन में होगा पास

नगर निगम के आलोक विभाग अधिशासी अभियंता की मानें तो सभी वार्डों में लाइटिंग के लिए पांच-पांच लाख रुपए का बजट की घोषणा की गयी हैबजट सदन में पास होगाइसके बाद पार्षद वार्ड की आवश्यकतानुसार आवेदन करेंगेइसके बाद उन्हें लेटेस्ट स्ट्रीट लाइट सेंशन किया जाएगाकिस मुहल्ले में कितनी लाइटें लगनी है कौन सी गली में लाइट को बदलना है, इसका भी सर्वे किया जाएगायह सब कार्य दीपावली के पहले शुरू किया जाएगा। 90 वार्डो में अभी कई ऐसे वार्ड जहां लाइटिंग की व्यवस्था एकदम खराब हैजैसे सरैया, कोनिया, चौहट्टा आदि वार्ड शामिल है

पार्षदों की शिकायत होगी दूर

नगर निगम के अफसरों की मानें तो हमेशा पार्षदों की शिकायत रहती थी कि लाइटें नही बदली जा रही हैकई मुहल्ले अंधेरे में हैकई पोल खराब हो चुके है, इनको बदलने की जरूरत हैअब पांच लाख के बजट से इस समस्या को पार्षद दूर कर सकते हैजिस मुहल्ले में लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है वहां पोल लगाकर स्ट्रीट लाइट लगवा सकते हैप्रहलादघाट वार्ड में भी लाइटिंग की समस्या हैकई लाइट को बदलने की जरूरत है

नव सृजित वार्डों के सर्वे किए जाएंगेइसके बाद वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगीप्रारंभ में 20-20 एलईडी दिए जाएंगेइसके अलावा पार्षद आवश्यकतानुसार आवेदन करेंगे तो उनको लाइट मुहैया कराया जाएगा

अजय राम, अधिशासी अभियंता, आलोक विभाग