वाराणसी (ब्यूरो)बिजली बकायेदार हो जाएं सावधानबिल जमा न करने पर आपका कनेक्शन काट दिया जाएगाबिजली निगम बड़े और छोटे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटेगाकनेक्शन काटने के लिए विभाग शहरी क्षेत्र के प्रत्येक मुहल्लों में अभियान चला रहा हैशहर में बिजली आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दो मंडलों में बंटी हुई है, जिसमें शहर के दोनों मंडल ने अब बकायेदारों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया हैजो बकायेदार नोटिस के बाद भी बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैैं, उनके यहां टीम जाकर कनेक्शन को विच्छेदित करते हुए ब्लैक लिस्ट में डाल दे रही है.

आज से नेक्स्ट एक्शन

जिन उपभोक्ताओं ने नोटिस के बाद भी बिल जमा नहीं किया, उनके खिलाफ सोमवार से विभाग अभियान चलाकर कनेक्शन काटेगीमिली जानकारी के अनुसार शहर के हर क्षेत्र में विभाग की टीम दौरा करते हुए कनेक्शन को काटते हुए मीटर को जब्त कर लेगी.

विद्युत चोरों पर होगी एफआईआर

विभाग ने साफ तौर पर सर्कुलर जारी कर दिया है कि अगर जांच के दौरान कोई भी कंज्यूमर विद्युत चोरी करते हुए पाया गया तो उसके केबल और वायर को जब्त करते हुए तुरंत उसके ऊपर एफआईआर दर्ज करेंसाथ ही रिकवरी करने के लिए उससे जुर्माने की राशि भी वसूली जाएगी.

कुछ क्षेत्रों से विभाग को ज्यादा नुकसान

शहर के दालमंडी, पांडेयपुर, चौबेपुर, लहरतारा, कबीरचौरा, खोजवा आदि क्षेत्रों से ज्यादा नुकसान हो रहा हैयहां इन क्षेत्रों से विभाग को हमेशा लाइनलास और विद्युत चोरी की सूचनाएं मिलती रही हंैइन परेशानियों से हार मानकर विभाग अब इनके खिलाफ एक्शन लेने के मूड में आ गया है, जिससे पावर कार्पोरेशन को इन क्षेत्रों को नुकसान का सामना न करना पड़े.

लोगों से अनुरोध है कि समय से बिल का भुगतान करें, जिससे पावर कार्पोरेशन को नुकसान न होहमें भी कनेक्शन को विच्छेदित न करना पड़े.

-विवेक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय, वाराणसी

लोगों द्वारा बिल न जमा करने पर हमें इस तरीके से एक्शन लेना पड़ रहा हैलोगों से अनुरोध है कि बिल का भुगतान समय से करेंइसके साथ ही लाइनलास को कम करने के लिए अनावश्यक उपकरणों का उपयोग न करे.

-आरएस प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, मंडल प्रथम