वाराणसी (ब्यूरो)पिछले दिनों आई तेज आंधी और पानी में सोनिया स्थित एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से बालिका की मौत होने तथा विकास प्राधिकरण से ध्वस्तीकरण का आदेश जारी होने पर सोमवार को वीडीए की टीम भवन को गिराने पहुंचीबुलडोजर से एक-एक दीवार और छत तोड़ा गयाइस दौरान मजदूर भी भवन तोडऩे में जुटे रहेदिनभर की कार्रवाई में चार में से एक मंजिल को तोड़ा गयाध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने से पहले भवन स्वामी ने विरोध किया लेकिन वीडीए की टीम ने सख्ती से कार्रवाई की.

बेबी की हो गई थी मौत

23 मई को आई तेज आंधी और पानी में निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन का एक हिस्सा गिरने से बेबी सोनकर की मौत हो गई थीएक माह बाद उसकी शादी थी और शादी का सामान खरीदने सोनिया स्थित चंदा के घर आई थीनिर्माणाधीन मकान गिरने की सूचना मिलने पर वीडीए उपाध्यक्ष ने संयुक्त सचिव परमानंद यादव के नेतृत्व में टीम जांच करने पहुंचीजांच में अवैध निर्माण मिलने पर भवन स्वामी राजू सोनकर को 17 सितंबर-2019 को नोटिस जारी किया गया था। 17 मई को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित था, फिर भी भवन स्वामी अवैध निर्माण करता रहा

लगातार कार्रवाई चलती रहेगी

संयुक्त सचिव परमानंद यादव का कहना है कि चार मंजिल अवैध निर्माण में से एक मंजिल को क्षतिग्रस्त किया गया हैभवन स्वामी को भी अवैध निर्माण तोडऩे को कहा गया हैवीडीए अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगावीडीए उपाध्यक्षा ईशा दुहन का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चलती रहेगीअवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वार्ड के जोनल और अवर अभियंता जिम्मेदार होंगेउधर, भवन स्वामी के खिलाफ सिगरा थाने में भी मुकदमा दर्ज हैपुलिस जांच कर रही है.

गिराया अतिक्रमण, वसूला 52 हजार जुर्माना

नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को कबीरचौरा अस्पताल के पास अभियान चलाकर अतिक्रमण को गिरायादुकानदारों का सामान जब्त करते हुए 52 हजार छह सौ रुपये जुर्माना वसूलाकबीरचौरा गली के एक गोदाम पर छापेमारी की जहां पर प्रतिबंधित प्लास्टिक से भरी बोरियां मिलीं। 25 बोरियों को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गयातेलियाना क्राङ्क्षसग पर गांधी पार्क में बने सुलभ शौचालय की जमीन पर कब्जा कर लिया गया थाएक कमरा व एक झोपड़ी बनाई गई थी जिसे गिरा दिया गयाभविष्य में दोबारा किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर एफआइआर कराने की चेतावनी दी गईखोजवां के कश्मीरीगंज मोहल्ले में अतिक्रमण की शिकायत पर दोनों पक्षों को कागजात के साथ नगर निगम बुलाया गयाशिवपुर क्षेत्र में सड़क पर बनी झुग्गी को हटाया गया.