वाराणसी (ब्यूरो)शहर में दो दिनों में हुई बारिश ने एक बार फिर से संक्रामक बीमारियों को न्योता दे दिया हैहाई-लो तापमान के चलते लोगों का स्वास्थ्य लडख़ड़ा रहा हैइससे सोमवार को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल और पीडीडीयू जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की खचाखच भीड़ लगी रहीमौसम के करवट लेने से सर्दी -जुकाम, खांसी, उल्टी के साथ-साथ पेट दर्द, गले में खराश, स्किन, एलर्जी, शुगर और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई हैजिला अस्पताल में 1050 व मंडलीय अस्पताल में 1300 से अधिक मरीज दवा व इलाज को पहुंचेडॉक्टर मौसम के सामान्य होने तक लोगों से बच्चों, महिलाओं बुजुर्गों व स्वंय के सेहत का ख्याल रखने की अपील कर रहे हैैं.

बाल रोगी भी बढ़े, रखें ख्याल

चाइल्ड ओपीडी में भी उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े हैंडॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम और तापमान के उतार चढ़ाव में जरा सी भी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती हैलिहाजा, बच्चों को मौसमी खानपान, गुनगुने पानी का सेवन व गर्म वस्त्रों का पहनाकर सर्दी से बचाने का प्रयास करें.

ओपीडी में रही खचाखच भीड़

मंडलीय अस्पताल में तैनात डामुकंद का कहना है कि मौसम में अचानक बदलाव के चलते बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी व बच्चों में इन्फेक्शन के मरीज इलाज को आ रहे हैैंमौसम में बदलाव के दौरान खानपान व रहन-सहन पर ध्यान देने की आवश्यकता हैओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर, कोल्ड डायरिया और मौसमी संक्रमण यानि सर्दी-खांसी के आ रहे हैंइसके चलते सुबह से ही अस्पताल के नेत्र, फिजिशियन, सर्जन, चाइल्ड, डेंटल, जीरियाटिक और महिला अस्पताल के गाइनों में मरीजों की भीड़ लगी रही

ओपीडी के आंकड़े

कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल - 1300

जिला अस्पताल- 1050

तापमान में उतार-चढ़ाव नुकसानदायक

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ शशिकांत ने बताया कि रूटीन टेम्प्रेचर के मुकाबले दिन व रात के तापमान में घटाव-चढ़ाव लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा हैऐसी दशा में सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, खांसी, पेट दर्द व कफ का अधिक बनना आम हैइन बीमारियों से बचने के लिए गर्म पानी का सेवन और गर्म पानी का भाप लेना चाहिएगले में खराश होने पर गर्म पानी से गरारा करना चाहिए.

ठंड में बुखार के केसेज बढऩा सामान्य हैठंड के मौसम में अधिकतर लोग नहाने से परहेज करते हैंकई दिनों के अंतर पर स्नान व हाथ धोने से बचते हैैंबारिश होते ही वातावरण में बैक्ट्रिया पनप जाते हैंइस वजह से लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैैं.

डॉआरके सिंह, जिला अस्पताल