वाराणसी (ब्यूरो)।पिछले शुक्रवार से ही जनपद के टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ बढऩे की बजाय घट रही है। शनिवार को सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से लोगों के आने का क्रम जारी था, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं बढ़ रही है। शनिवा को 234 टीकाकरण केंद्रों पर 27 हजार लोगों को डोज लगायी गयी, जिसमें पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल हैं।

दोपहर बाद कम हो जा रही संख्या
जनपद में टीकाकरण केंद्रों पर लगातार संख्या कम हो रही है। केंद्रों पर दोपहर बाद बहुत कम लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे है। हालांकि एक सप्ताह पहले केंद्रों पर भारी संख्या में लोग टीकाकरण कराने पहुंच रहे थे। पिछले सप्ताह के शुरुआती दिनों में वाराणसी में 50 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो रहा था, लेकिन अब यह आंकड़ा 33 हजार के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार व शनिवार को 33 हजार से कम लोगों ने टीका लगवाया।

नवंबर का लक्ष्य नहीं हूआ पूरा
नवंबर माह के अंत तक जिले के सभी लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाना था, लेकिन करीब साढ़े तीन लाख लोग ऐसे बचे जिन्हें नवंबर में पहली डोज नहीं मिल सकी। इसके बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रोजाना 40 हजार डोज लगाने का लक्ष्य दिया था। बावजूद इसके इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका।

हर एक कवायद की गई
लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर टीकाकरण शुरू करने के साथ ही मदरसों, मस्जिदों में कैंप लगाने के साथ ही दुकानों पर भी टीकाकरण करना शुरू कर दिया था। इसके बावजूद विभाग रोजाना 10 से 12 हजार ही टीकाकरण कर पा रहा था, लेकिन अब यह आकड़ा औसतन 25 हजार से ऊपर पहुंच गया है।

पिछले एक सप्ताह में टीकाकरण
10 दिसंबर 33526
9 दिसंबर 35213
8 दिसंबर 38515
7 दिसंबर 43182
6 दिसंबर 48151
4 दिसंबर 58293
3 दिसंबर 57617

अभी की स्थिति

39
से लाख ज्यादा कुल टीकाकरण

24
लाख से ज्यादा पहली डोज

14
लाख से ज्यादा दूसरी डोज

21
लाख से ज्यादा पुरुष को लगा टीका

17
लाख से ज्यादा महिला को लगा टीका


ओमिक्रोन को लेकर लोग सतर्क हो रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
-संदीप चौधरी, सीएमओ