वाराणसी (ब्यूरो)कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (तक्खु की बाऊली) में गुरुवार को महिला डॉक्टर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की फावड़े से वारकर हत्या कर दीखुद ही पुलिस और मृतका के पति को फोन करके घटना की जानकारी दीपुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थाब्यूटी पार्लर संचालिका कुछ महीनों से उससे दूरी बना रही थीइससे नाराज होकर उसने हत्या कर दीपुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावड़े को कब्जे में ले लिया है

फोन कर घर बुलाया

राखी पटेल (26) बीएएमएस करके एक डाक्टर की क्लिनिक में प्रैक्टिस करती हैघर के पास रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिक कंचन पटेल (30) से उसके अंतरंग संबंध थेसुबह राखी ने फोन करके कंचन को घर बुलायाकंचन अपने पति संजय पटेल के साथ आईपति उसे वहां छोड़कर वापस चला गयादोनों घर के पहले तल पर मौजूद कमरे में चलीं गयीं.

चीखने-चिल्लाने की आवाज

थोड़ी देर बाद ही आसपास के लोगों ने चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनीराखी के घर पहुंचे तो देखा कि जमीन पर कंचन का खून से लथपथ शव पड़ा हैउसके गर्दन पर फावड़े से घातक वार किया गया थाशव के पास चारपाई पर बैठी राखी एकटक उसे देख रही थीपास ही खून से सना फावड़ा पड़ा थाथोड़ी ही देर में कंचन का पति और पुलिस भी आ गयी.

मौके पर पहुंचे अफसर

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव डॉजगदीश कालीरमन, थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल कुमार मौके पर पहुंचेहत्यारोपित महिला चिकित्सक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फावड़े को कब्जे में लिया गयाकंचन के एक पुत्र अभिनव व पुत्री भूमि हैंपति संजय पटेल मीरजापुर में भूमि परीक्षण अधिकारी हैं.

सात माह से मर्डर का प्लान

राखी ने बताया कि वह सात महीने से कंचन की हत्या की योजना बना रही थीएक महीने से यूट््यूब पर सर्च कर रही थी कि फावड़े से वार करके हत्या कैसे की जाएगुरुवार को जब घर पर कोई नहीं था तो कंचन को बुला लिया और पहले से फावड़ा कमरे में रख लिया थाप्रेम करने के बहाने उसकी गर्दन पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार करके जान ले लिया

लड़ी थी प्रधान का चुनाव

हत्यारोपित राखी ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा थाकंचन के देवर राजीव पटेल की तहरीर पर पुलिस ने रेखा के साथ ही उसके भाई अमित, मनोज, भाभी सीमा, मां सावित्री और पिता बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

स्वीकार किया संबंध

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि राखी पहले तो देर तक खामोश रहीथाने में हुई पूछताछ में उसने बताया कि कंचन के साथ उसके समलैंङ्क्षगक संबंध थेदोनों अक्सर एक-दूसरे साथ वक्त बिताती थींइसकी जानकारी होने पर कंचन के परिवार वाले उसे राखी से दूरी बनाने के लिए दबाव डाल रहे थेइसके चलते पिछले कुछ महीनों से वह दूरी बनाने लगी थीयह बात राखी को नागवार गुजरी और उसने योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर उसकी हत्याकर दीहत्या के बाद कंचन के पति और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूचना भी दी

बर्दाश्त नहीं थी दूरी

ग्रामीणों का कहना है कि राखी और कंचन एक-दूसरे से दूर नहीं रहना चाहती थीजब भी मौका मिलता साथ रहती थींराखी के परिजनों की मानें तो उसकी शादी तय हुई थीइसकी जानकारी कंचन को हुई तो उसे ससुराल वालों से यह कह दिया कि राखी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उससे शादी न करेंइससे दोनों परिवारों के बीच नाराजगी भी रही

गांव में आक्रोश

ब्यूटी पार्लर संचालिक की हत्यारोपित राखी के खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश थाजब वह पुलिस की गाड़ी में बैठकर थाने जा रही थी तभी वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गईवाराणसी-भदोही मार्ग पर जाम लगाकर हत्यारोपित को उनके हवाले करने की मांग करने लगीलगभग आधे घंटे तक पुलिस को भीड़ से जद्दोजहद करनी पड़ीकिसी तरह से समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और आरोपित को थाने ले गई.