-महेशपुर में जीटी रोड स्थित ट्रांसपोर्ट का शटर का तोड़ कर उड़ाया 45 हजार कैश समेत 60 हजार का माल

मेन जगहों पर भी रात में पुलिस रहती है नदारद, पब्लिक में आक्रोश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चोरों का आतंक ठंड के साथ बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात भी चोरों ने मंडुवाडीह, सारनाथ और चोलापुर में हाथ मारा। महेशपुर में चोरों ने एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस से हजारों का माल उड़ा दिया।

ताला तोड़कर घुसे अंदर

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में सुशील अग्रवाल का ट्रांसपोर्ट है। सुशील लहरतारा के रहने वाले हैं। चोरों ने ट्रांसपोर्ट के शटर का ताला तोड़कर टेबल सहित कैश बॉक्स उठा ले गए। इसके बाद करीब 200 मीटर दूर ट्रांसपोर्ट के पीछे खेत में शेफ तोड़कर उसमें रखे 45 हजार रुपये कैश, 40 चांदी के सिक्के समेत 60 हजार का माल उड़ा दिया। चोरी की जानकारी रविवार को होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। महेशपुर एरिया में पुलिस की बराबर गश्त न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

सारनाथ में चोरों ने आशापुर मवईया में दिलीप कुमार अग्रवाल के मकान में किराये पर रहने वाले मेम सिंह के बंद कमरे के पीछे के दरवाजे को तोड़कर एक जोड़ी पायल और 40 हजार रुपये उड़ा दिए। मेम सिंह अपने घर झांसी गए हैं। चोरों ने चोलापुर के बलुवा गांव निवासी चंदन सिंह के मकान से हजारों का माल समेटा है।