- चकिया पुलिस सहायता केंद्र के पास पान की दुकान से हजारों के माल व नकदी को चोरों ने किया पार

नियामताबाद (चंदौली) : होली पर पान की दुकान में सामान भरना दुकानदार को महंगा पड़ गया। चोरों ने न केवल हजारों के माल को पार कर दिया बल्कि नकदी पर भी हाथ मार दिया। चोरी की घटना चकिया तिराहे पर पुलिस सहायता केंद्र से महज कुछ दूरी पर स्थित एक पान की दुकान से सोमवार की रात में हुई। मंगलवार की सुबह दुकानदार ने दुकान खोला तब चोरी का पता चला। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

दीवार फांदकर घुसे चोर

सरेसर गांव निवासी रामचंद्र ऊर्फ नाटे की चकिया तिराहे पर पान की दुकान है। रोज की तरह सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो अंदर का हाल देख उसके होश उड़ गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने बताया कि दुकान के पीछे की दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे होंगे। इसके बाद पीछे लगे दरवाजे को किसी प्रकार खोलकर दुकान में रखे लगभग दस हजार रुपये के सामान व गल्ले में रखे 8 रुपये नकदी चुरा लिए। बताया कि होली पर्व के मद्देनजर उन्होंने दुकान में काफी सामान खरीदकर रखा था। वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना था कि पुलिस सहायता केंद्र पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद दुकान में चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।