- रामनगर में अलग अलग इलाकों में दिया वारदात को अंजाम, कुल मिलाकर 12 लाख से ज्यादा की चोरी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: रविवार की रात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों से नकदी और आभूषण सहित करीब 12 लाख रुपये के आभूषण पार किया। रामनगर के रामपुर वॉर्ड के रत्तापुर निवासी किसान राजकुमार सिंह का परिवार सोने चला गया। आधी रात के बाद चोर मकान में चहारदीवारी फांद कर दाखिल हुए। दूसरी मंजिल पर के कमरे में सो रही ममता सिंह के तकिये के नीचे रखीं चाभियों को लेकर नीचे आए और कमरे व आलमारी के तालों को खोला। चोरों ने आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, चेन, चूड़ी, झुमका, टप्स, नथिया, मांगटीका, अंगूठी, चांदी के सिक्के के अलावा करीब दो लाख नकद पर हाथ साफ किया। करीब सात लाख की चोरी बताई जा रही है।

दूसरी घटना सगरा निवासी पीएसी के जवान बनारसी तिवारी के घर हुई। वह 36वीं वाहिनी में हवलदार मेजर हैं। चोर इनके घर में पीछे के रास्ते छत के जरिए दाखिल हुए और कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़कर और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व करीब दस हजार की नकदी उड़ा दी। बनारसी के अनुसार करीब चार लाख की चोरी हुई है। यहां से ही कुछ दूरी अधिवक्ता रामप्यारे के मकान में चोर छत के रास्ते दाखिल हुए और कमरे व बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा 27 हजार नकद व करीब एक लाख के आभूषण चुरा ले गए।