वाराणसी (ब्यूरो)कोविड बीएफ.7 को लेकर दुनिया भर में सतर्कता चल रही हैबनारस भला इसमें कैसे पीछे रह सकता हैबनारस में कोविड की चौथी लहर से निबटने की तैयारी धरातल पर चल ही रही हैसाथ ही साथ स्मार्ट शहर का दर्जा प्राप्त कर चुके बनारस के लोग चौक, चौराहे, अलाव व चाय की अडिय़ों के बाद अब सोशल मीडिया पर भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं, और देश-शहर में कोरोना की पल-पल की हरकतों पर गिद्ध की तरह नजर गड़ाए हुए हैैं

वैक्सीन की घोषणा से राहत

ट्वीटर यूजर शिवम लिखते हैैं कि यह तो बहुत अच्छा हुआ कि सरकार ने कोरोना की चौथी लहर आने से पहले ही वैक्सिन की अनाउंसमेंट कर दीहमलोग सावधानी व तैयारी को पहले की तरह कोविड से कायदे से निबट लेंगेहमें वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हैट्वीटर पर अभिषेक लिखते हैैं कि हालांकि कोविड से सतर्क रहने व गाइड लाइन को फॉलो करने की आवश्यकता हैलेकिन, इस बार अच्छी बात यह है कि पहले कोविड की पहली और दूसरी डोज निडल के द्वारा दिए जाने से थोड़ा दर्द उठाना पड़ता थाकइयों को तो सिर्फ सुई देखकर ही चार से पांच दिनों तक बुखार आया थालेकिन, इस बार वैक्सीन नोजल यानि नाक से दिए जाने पर निडलफोबिया भी खुलकर वैक्सीन लें सकेंगे

नाक से वैक्सीन की उत्सुकता

वसीन ने फेसबुक पर लिखा कि देश में हालात बिगडऩे से पहले वैक्सीन को घोषित कर दिया गया है, और शहर में बड़े पैैमाने पर तैयारी भी चल रही हैशहर में नगर निगम की मशीनों से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा हैसूई और मुहं से वैक्सीन तो लगभग सभी लोग ले चुके हैैंअब नाक से वैक्सीन लेने को लेकर मुझमें उत्सुकता बनी हुई हैट्वीटर पर विजय लिखते हैैं कि वैक्सीन तो ठीक है, लेकिन सुनने में आ रहा है कि सरकार इस दफे प्रीकाशनरी डोज मुफ्त में नहीं देने वाली है

करना होगा पेमेंट

सरकारी अस्पतालों में 325 और प्राइवेट में 800 रुपए में वैक्सीन मिलेगीचलो यह अच्छा वैक्सीन से हुई आय का इस्तेमाल देश को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगीपहले की तरह वैक्सीन को मुफ्त में दिए जाने की वकालत करते हुए ट्वीटर यूजर राजीव लिखते हैैं कि स्टूडेंट, प्रतियोगी छात्र, बेरोजगार, मजदूर, महिलाओं व अन्य जरूरतमंदों को कम से कम नोजल वैक्सीन मुफ्त में दिया जाना चाहिएताकि, 300 और 800 रुपए के अभाव में यह वर्ग वैक्सीन से वंचित ही न रह जाए.