वाराणसी (ब्यूरो)धनतेरस पर हर सेक्टर में लक्ष्मी की कृपा इस कदर हुई कि धन की बरसात हो गईशुक्रवार को विभिन्न सेक्टर में उमड़ी गैदरिंग ने मेगा शॉपिंग कर महंगाई की हवा निकाल दीखरीदारी का दौर देर रात तक ऐसा चला कि कारोबारियों की बल्ले-बल्ले रहीकिश्तों और ब्याज मुक्त फाइनेंस योजनाओं के मुकाबले ग्राहकों ने नकदी भुगतान करने का जज्बा दिखायासराफा बाजार में सोना हीरो रहा तो डायमंड संग चांदी ने भी खूब लुभायामार्केट पर गहरी नजर रखने वालों की मानें तो अकेले धनतेरस के लिए 10 अरब से अधिक का कारोबार हुआ होगाएक पखवारे पूर्व से लेकर आज तक के कारोबार का आंकलन किया जाए तो करीब 20 अरब से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है.

बंपर कारोबार

विभिन्न मार्केट में निकली भीड़ ने इस बात का संकेत दिया कि भौतिकवादी युग में सुख-सुविधा की खातिर लोग, खासकर यूथ मनपसंद आइटमों खरीदारी में पॉकिट का ध्यान नहीं रखामौका दीपोत्सव पर्व धनतेरस का हो तो क्या कहने? बात चाहे सराफा बाजार का रहा हो या आटोमोबाइल्स सेक्टर, बर्तन बाजार की बात करें या इलेक्ट्रानिक सामानों, तैयार परिधानों, रियल एस्टेट, मिष्ठान, ड्राई फूट्स, पूजन सामग्री, मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति, गिफ्ट आइटम, झालर, एलईडी स्ट्रिप्स, फर्नीचर, कृषि उत्पाद, रंग-रोगन समेत अन्य आइटमों कीरिकार्ड मांग और बिक्री के आगे महंगाई रफूचक्कर हो गयीबनारस में रिटेलरों ने उम्मीद से अधिक कारोबार किया.

सिक्कों के स्टाक खत्म

इस बार गिफ्ट आइटमों में सोने के अलावा चांदी के नोटों, सिक्कों व मूर्तियों की डिमांड अधिक रहीज्वेलर्स ने गोल्डेन चांस को भुनाते हुए खूब चांदी काटीशाम होते-होते कई ज्वेलर्स के यहां सोने का पांच, 10 एवं 20 ग्राम वाले सिक्कों का स्टॉक समाप्त हो चुका थाब्रिटिश कालीन चांदी के असली सिक्के ढूढें नहीं मिल रहे थेडायमंड ने लोगों के दिलों में जगह बनाई.

डायमंड ज्वेलरी में बूम

पिछले धनतेरस के सराफा कारोबार में 20 फीसदी की दखल रखने वाली डायमंड ज्वेलरी ने इस बार 30 फीसदी का आंकड़ा छुआमार्केट से मिले फिडबैक में धनतेरस के दिन 100 किलो से अधिक सोने की बिक्री हुईलोगों ने निवेश की खातिर जमकर सोना खरीदा, जबकि चांदी की बिक्री भी कम नहीं रही.

इतराया इलेक्ट्रानिक्स मार्केट

इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में भी बंपर बूम दिखाकंपनियों की स्कीमों का लाभ उठाते हुए लोगों ने फ्रि ज, वांशिंग मशीन, एलईडी, एलसीडी टीवी, माइक्रोवेव ओवेन, डेस्कटॉप, लैपटॉप, होम थियेटर, इंडक्शन चूल्हा आदि खरीदेसमस्त विभागों में ऑनलाइन टेंडरिंग, -रिटर्न आदि के चलते अबकी लैपटॉप की बिक्री में 20 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ.

चहका मोबाइल मार्केट

मोबाइल बाजार में भी बूम रहाबर्तनों की दुकानों पर पीतल, तांबा के मुकाबले स्टेनलेस स्टील के आइटमों की पूछ अधिक रहीइंडक्शन बर्तन, क्राकरी आइटम भी ग्राहकों ने पसंद कियेगैस चूल्हा, कूकर, मिक्सी खूब बिकेघर की सुंदरता निखारने के लिए होम फर्नीशिंग, फर्नीचर, आर्टिफिशियल मालाएं, झालर-झूमर की बिक्री भी कम नहीं थी.

रीयल एस्टेट में बंपर बुकिंग

रीयल एस्टेट में बूम नजर आयीमकान की ख्वाहिश रखने वालों ने बहुमंजिली इमारतों में फ्लैट बुक कराएं और खरीदेंशेयर मार्केट में वि•िान्न कमोडिटी एक्सचेंजों के स्थानीय टर्मिनलों पर सोने का जलवा दिखाब्रोकर्स और सब ब्रोकर्स की माने तो स्क्वायर अप नेचर की ट्रेडिंग में 200 करोड़ से अधिक का टर्नओवर हुआ जबकि 75 करोड़ रुपये से अधिक की फ्यूचर ट्रेडिंग हुई-कॉमर्स कंपनियों ने भी रेकार्ड तोड़ ऑनलाइन कारोबार किया.

आटो मोबाइल्स सेक्टर ने रिकॉर्ड तोड़ा

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में बूम-बूम

दुपहिया और चार पहिया वाहनों में बनारसियों के साथ पूर्वांचल के लोगों को खूब रास आयाविभिन्न कंपनियों ने बिक्री का अब तक का रेकार्ड तोड़ दियाबैंक फाइनेंस के 'पचड़ेÓ में पडऩे से बेहतर दर्जनों ग्राहकों ने नगद भुगतान में रुचि दिखाईदोपहिया वाहन विके्रताओं की माने तो एडवांस बुकिंग कराने वालों ने धनतेरस के दिन डिलीवरी लीअकेले एक दिन में करीब 1000-1100 दोपहिया वाहन देर शाम होते-होते सड़कों पर दौडऩे लगे थेजबकि करीब एक पखवारे में 2500 से अधिक दोपहिया वाहन सड़क पर उतर चुकी हैचार पहिया वाहन विके्रताओं की मानें तो एक पखवारे में चार हजार से अधिक वाहन बिकेअकेले धनतेरस के दिन 2500-2600 चार पहिया वाहन सड़क पर उतरेहालात यह रहे कि अंतिम समय तक लोग मनपसंद वाहन ढूढ़ते नजर आएइसके अलावा चार पहिया वाहनों में ई-रिक्शा, ऑटो, मालवाहन, ट्रैक्टर आदि भी खूब बिके.

मूर्तियों की बिक्री

धन की देवी लक्ष्मी व विघ्नहर्ता गणेश की मूर्तियां भी खूब बिकींबर्तन व मिष्ठान्न की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईमिट्टी की मूर्ति के साथ ही सोने-चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी पूजन के लिए खरीदे.

लावा, मिठाई की दुकानों पर हुई खरीदारी

धनतेरस पर मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश, दिया, मोमबत्ती, चीनी की मिठाई की दुकानों पर भी खूब खरीदारी हुईलोग पूजा करने के लिए भड़ेहर की खरीदारी कीखूशबूदार मोमबत्ती, दिया व रंगोली की भी काफी मांग थीघर में सजाने के लिए आर्टिफिशीयल रंगोली भी लोगों ने खरीदारी की.

झाड़ू भी खूब बिके

धनतेरस पर मान्यता और परम्परा का निर्वाह करते हुए लोगों ने विविध प्रकार के झाड़ू की खरीदारी भी खूब कीइसका फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने मुंहमांगे दाम वसूलेअनुमान है कि झाड़ू के थोक व फुटकर बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये की बिक्री हुई.

ज्वेलरी मार्केट के कारोबार में इस बार 30 परसेंट का उछाल आयालोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की.

पीयूष अग्रवाल, ऑनर, कन्हैया लाल दामोदर दास

हर बार की अपेक्षा इस बार ज्वेलरी सेक्टर का मार्केट काफी अच्छा रहागोल्ड और डायमंड में लोगों ने जमकर खरीदारी की.

राजेश गुप्ता, ऑनर, जीपीएस

इलेक्ट्रानिक मार्केट बूम पर हैलोगों ने दिल खोलकर खरीदारी कीआज भी डिलीवरी की गई और दिवाली के दिन भी डिलीवरी की जाएगी.

विनोद सेठ, मैनेजर, टॉप इन टाउन

आटोमोबाइल सेक्टर इस बार काफी अच्छा रहाफोरह्वीलर के मार्केट में 50 परसेंट का उछाल आयाकई वाहनों की तो शॉर्टेज चल रही है.

यूआर सिंह, ऑनर, उदय बजाज