वाराणसी (ब्यूरो)लोकतंत्र के महापर्व को लेकर बनारस में उत्सव शुरू हो गया हैयहां अंतिम फेज में चुनाव होने के कारण काशी ही सियासी सूरमाओं का अखाड़ा भी होगाभाजपा के सामने 2017 वाली जीत दोहराने का लक्ष्य है तो सपा, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष के सामने एक नया इतिहास रचने का मौका हैऐसे में भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा, आप समेत सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों के भरोसे काशी फतह करने की रणनीति बना ली हैजैसे-जैसे सात मार्च नजदीक आएगा, उसी रफ्तार से राजनीति दिग्गजों के आने का क्रम भी शुरू हो जाएगाटीएमसी समेत कई ऐसे दल भी हैं, जिनका कोई प्रत्याशी नहीं है, फिर वे काशी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में जुटे हैं

यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाने में जरूर लगी हैममता बनर्जी ने सपा को खुला समर्थन दिया हैलखनऊ में अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के बाद ममता बनर्जी 3 मार्च को बनारस में सभा और रोड-शो करने जा रही हैंकार्यक्रम को लेकर सपा ने तैयारी शुरू कर दी हैइस क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव सोमवार 22 फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे हैंप्रत्याशियों के साथ बैठक करने के अलावा ममता बनर्जी के आगमन को लेकर पूरी प्लानिंग तैयार की जाएगी

दक्षिणी में होगा कार्यक्रम

ममता बनर्जी बंगाल के वोटर्स को साधने के साथ ही भाजपा के सबसे मजबूत किले वाराणसी दक्षिणी में सेंधमारी की कोशिश करेंगीवाराणसी दक्षिणी ही वह इलाका है जहां बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग रहते हैंमाना जा रहा है कि इन इलाकों में ममता डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकती हैं

सहयोगी दलों के प्रमुख भी होंगे चेहरा

भाजपा के सहयोगी अपना दल एस और निषाद पार्टी भी काशी फतह की रणनीति में मुख्य भूमिका में होंगेरोहनियां, सेवापुरी, पिंडरा में अपना दल एस की अनुप्रिया जनसभा करेंगीइसी तरह निषाद पार्टी के संजय निषाद दक्षिणी व कैंट विधानसक्षा क्षेत्रों में भाजपा के समर्थन में प्रचार करेंगेउधर, सपा से गठबंधन करने वाली सुभासपा भी बनारस में शिवपुर से इतिहास रचने को बेताब हैचुनाव के अंतिम चरण में सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर, अपना दल कमेरावादी की कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल भी अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारों की सूची

भाजपा ने सातवें चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को जारी की हैकाशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि सूची में 30 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ ङ्क्षसह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्य नाथ जैसे बड़े नाम शामिल तो हैं ही, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या, डिप्टी सीएम डादिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ङ्क्षसह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन ङ्क्षसह, केंद्रीय मंत्री डामहेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर, उमा भारती, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण ङ्क्षसह, सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री एसपी ङ्क्षसह बघेल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पंकज चौधरी, सकलदीप राजभर, आरपीएन ङ्क्षसह, प्रवीण निषाद, रवि किशन, मनोज तिवारी, रमेश ङ्क्षबद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव आदि के नाम भी शामिल हैं.