- पीएम करेंगे 79 परियोजनाओं का लोकार्पण और 64 का शिलान्यास

- वाराणसी दौरे पर सभी परियोजनाओं की समीक्षा कर चुके हैं सीएम

मानसून सीजन में बनारस के आंगन में एक बार फिर विकास रूपी झमाझम बरसात होनी तय है। तारीख 15 जुलाई लगभग तय है। सौगातों की बारिश लेकर पीएम का आगमन होना है। पीएमओ से हरी झंडी मिलते ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बनारस की झोली में इस बार 756 करोड़ रुपये की 79 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा, जिसमें रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मल्टीलेवल टू व्हीलर पाìकग, आशापुर आरओबी, मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्रूज वोट, महिला अस्पताल का अनावासीय भवन और पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण समेत आदि परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 427 करोड़ रुपये 64 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी होगा।

प्रमुख परियोजनाओं का बनेगा वीडियो

वाराणसी दौरे पर सोमवार को आए सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जिन परियोजनाओं का प्रजेंटेशन हुआ था। लगभग उन्हीं परियोजनाओं के लोकार्पण की सूची भेजी गयी है। सभी परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं व एजेंसियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही डीएम ने सभी बड़ी व महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वीडियो बनाने का निर्देश दिया है। वीडियो में परियोजना के साथ ही उसका उद्देश्य, उससे लाभ और उसकी क्षमता आदि की जिक्र जरूर करें। उन्होंने कहा कि हर भवन का पूर्णता प्रमाणपत्र भी जारी होना चाहिए।

मिलेंगे नौ मेडिकल कॉलेज

प्रदेश में चिकित्सा-स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निíमत नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण भी होना तय हो गया है। वाराणसी में 15 जुलाई को आगमन के दौर पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश को मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे। यह कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हो चुके हैं।

::: कोट :::

सोमवार को वाराणसी दौरे पर आए सीएम के सामने जिन परियोजनाओं का प्रजेंटेशन हुआ था। लगभग उन्हीं परियोजनाओं के लोकार्पण की सूची भेजी गयी है। सभी परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं व एजेंसियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

-कौशल राज शर्मा, डीएम

लोकाíपत होने वाली प्रमुख परियोजनाएं ::::

-186.00 करोड़ से अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रूद्राक्ष

- 62.89 करोड़ से राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 बेड का महिला अस्पताल का अनावासीय भवन

- 29.63 करोड़ से बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी

- 62.04 करोड़ से 33.91 किमी। लम्बे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मरम्मत

- 50.17 करोड़ से वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आशापुर क्रासिंग पर आरओबी

- 20.25 करोड़ से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट का संचालन, चार पार्को का विकास एवं सुंदरीकरण व 84 घाटों पर सूचना पट्ट

- 19.55 करोड़ से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पाìकग

- 14.21 करोड़ से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर

- 11.95 करोड़ से गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन

- 45.50 करोड़ से सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में निíमत 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग

- 60.63 करोड़ से 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट

- 17 करोड़ से बीएचयू में आईयूसीटीई भवन के अंतर्गत पूरे हो चुके एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन