-मंडुवाडीह पुलिस ने पकड़े चार शातिर चोर, चोरी के काफी माल बरामद

-किराये के मकान में रहकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम

VARANASI

अगर आप अपने घर, फ्लैट या कमरे को किसी को किराये पर दे रहे हैं तो अब अलर्ट हो जाइये क्योंकि हो सकता है कि आपका किरायेदार शातिर चोर हो। ये हम नहीं, पुलिस कह रही है। दरअसल मंडुवाडीह पुलिस ने सोमवार को कई इलाकों में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चोरी के सामान संग पकड़ा। खास बात यह है कि पकड़े गए चोर शहर में ही एक मकान में किराये पर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

सिगरा में भी मारा था हाथ

मंडुवाडीह पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ शातिर चोर रिक्शा व ट्रॉली पर चोरी का सामान लेकर भुल्लनपुर की तरफ आने वाले हैं। इस पर पुलिस ने वहां पहुंच गई। इस बीच नाथुपुर डगरा क्रॉसिंग के पास रिक्शा व ट्रॉली के साथ कुछ लोगों को आता देख पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पहले तो वे इधर-उधर की बात करते रहे मगर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सिगरा क्षेत्र के वसुंधरा गेट नंबर के पास विनोद कुमार के मकान में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना राजू गौड़ भिखारीपुर का निवासी है। लेकिन इन दिनों यह अपना घर छोड़कर भुल्लनपुर में विरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसके साथ ही रवि कुमार बिंद निवासी माधोपुर, सुनील बिंद उर्फ कारीबन निवासी सिगरा, विनोद बिंद उर्फ पण्डित निवासी खूटहना पचोखर चंदौली गिरफ्तार हुए हैं। तलाशी में पुलिस ने इनके पास एलईडी टीवी, गैस चूल्हा समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। वहीं फूलपुर क्षेत्र के रमईपुर में सोमवार दोपहर एक घर में घुसकर कैश व अनाज चुराकर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

आपकी है ये जिम्मेदारी

-किरायेदारों का वेरीफिकेशन मकान मालिक को अपने लेवल पर कराना होता है

-इसकेलिए फॉर्म यूपी पुलिस की वेबसाइट, मोबाइल एप से लेकर हर थाने में उपलब्ध है।

- इसे भरकर किरायेदार की डिटेल संग संबंधित थाने में जमा करना होता है

- जिसके बाद पुलिस किरायेदार की पूरी जानकारी अपने स्तर पर करती है

इन बातों का रखें ध्यान

- किरायेदार रखें तो उससे जुड़ी हर जानकारी कलेक्ट करने की कोशिश करें

-उसका मेन एड्रेस व घर के लोगों के बारे में पता करें

- किरायेदार के आने के साथ ही उसकी पासपोर्ट फोटो व उसका आईडी प्रूफ उससे जरूर लें

- उसका व उससे जुड़े दो अन्य लोगों के मोबाइल नंबर अपने पास रखें

- किरायेदारी का कांट्रैक्ट जरूर करायें और हर साल उसे रिन्यू करायें

-घर में किरायेदार की एक्टिविटी पर नजर रखें