-टीपी लाइन में लगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जवानों की समस्या आयी सामने

- सांस, रक्तचाप और आंखों से संबंधित परेशानी भी झेल रहे

VARANASI

वाहनों का शोर आम शहरियों से ज्यादा ट्रैफिक के जवानों को सता रहा है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान पता चला कि जवानों के साथ ही ट्रैफिक ब्रिगेड के वॉलेंटियर्स को भी आंख-कान की दिक्कतें, सांस की शिकायतें आ रही हैं।

कानों में बरही सीटी

ट्रैफिक पुलिस लाइन के अस्पताल में शनिवार को लगभग 700 जवानों, होमगा‌र्ड्स और उनके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसका उद्घाटन एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री ने किया। सांस और कान की शिकायतें लेकर सबसे ज्यादा लोग डॉक्टर के पास पहुंचे। कान में लगातार सीटी की आवाज सुनाई देना और ऊंचा सुनना आम शिकायत थी। इसके अलावा कई जवानों ने लंबे समय तक कफ और जुकाम होने की भी समस्याएं बताई। कई जवानों को आंखों में भी शिकायत थी। ब्लड प्रेशर के भी कई मरीज मिले।

डराने रहे आंकड़े

280 जवानों ने कराई ब्लड प्रेशर की जांच

245 को कान में दर्द और ऊंचा सुनने की शिकायत

200 से ज्यादा को सांस लेने की तकलीफ

200 के लगभग जवानों को आंखों में दिक्कत

100 जवानों ने बताई हड्डी और दर्द की समस्या

बयान

लगातार ड्यूटी करने वाले जवानों को विभिन्न प्रकार की दिक्कतें आती हैं। विभाग अब इनके लिए नियमित कैंप लगवाएगा। सामान्य समस्याओं के लिए टीपी लाइन अस्पताल में भी इलाज की सुविधा है।

सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक वाराणसी