-सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर ट्रकों के खराब होने से 10 किमी तक लगा रहा जाम

-जाम के चलते पब्लिक को होना पड़ा काफी परेशान, अगले दिन दोपहर में रास्ता हुआ साफ

चंदौली : सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर गुरुवार की देर रात अमड़ा पुलिया के पास बालू लदे दो ट्रकों के अगल बगल में खराब हो जाने से मार्ग पर दस किलोमीटर तक जाम लगा रहा। लगभग 10 घंटे तक लगे जाम के चलते इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह दस बजे स्थानीय पुलिस ने एक वाहन को खींच कर हटवाया तब जाकर मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ और दोपहर बाद जाम समाप्त हुआ।

वाहनों की लगी लंबी कतार

सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर बिहार के सोन नदी से बालू लाद कर एक ट्रक गुरुवार की रात जमानिया की ओर जा रहा था। अमड़ा बड़ी नहर पुलिया को क्रॉस कर वह आगे बढ़ा ही था कि उसका गुल्ला टूट गया। इससे वह रास्ते के बीचों बीच खड़ा हो गया। थोड़े ही देर में उसके पीछे सैयदराजा की ओर से आ रहा दूसरा ट्रक भी खराबी के कारण बंद हो गया। चालक व खलासी ने उसे चालू करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह चालू नहीं हुआ। इसका असर यह हुआ कि मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और रात बारह बजे से ही मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। शुक्रवार की सुबह तक दस किलो मीटर तक औरैया पेट्रोल पंप से पई तक लंबा जाम लग गया। मार्ग पर स्थिति यह हो गई कि बाइक , साइकिल सहित पैदल चलने वालों को भी निकलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद स्थानीय पुलिस ने एक ट्रक को हटवाया जिसके बाद जाम धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ।

-----------

फोटो परिचय:20सीएचए 03चंदौली: