- 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन निगम बस स्टैंड में हुई गोष्ठी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सड़क पर संभलकर चलें मगर उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि सामने वाले से बचकर चलना। आप सड़क पर सही चल रहे हो और सामने वाला आपकी गाड़ी में टक्कर मार दे। ज्यादातर दुर्घटनाएं ऐसे भी होती हैं। यह बातें संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम ने मंगलवार को कही। वे कैंट स्थित परिवहन निगम के बस स्टैंड पर आयोजित गोष्ठी में बस व ऑटो चालकों और कंडक्टरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार में वाहन चलाने से आप पहले नहीं पहुंच सकते। निर्धारित एक रफ्तार में वाहन चलाने पर समय से पहुंच जाएंगे। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि नींद आने या नशे की हालत में वाहन कभी नहीं चलाएं। क्योंकि आपके भरोसे कई जिंदगी वाहन में बैठी रहती है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही कई लोगों की जान ले सकती है। बस में बैठे यात्रियों को भी सचेत होना पड़ेगा। नशे की हालत में चालक को बस नहीं चलाने दें। एआरटीओ (प्रवर्तन) अनिल मिश्रा ने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें। एआरटीओ (प्रवर्तन) राजीव कुमार ने कहा कि वाहन चलाने से पहले ब्रेक, ब्रेक ऑयल समेत अन्य उपकरणों की जांच कर लें, ऐसा नहीं हो कि रास्ते में आपका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए। एआरटीओ (प्रवर्तन) एनके राय ने कहा कि जल्दी निकलने के चक्कर में अक्सर ऐसा होता है कि चालक नियमों को दरकिनार कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के लोगों ने विशेष सहयोग किया। इस दौरान काफी संख्या में निगम के चालक और कंडक्टर मौजूद थे।