-कोहरे व ठंड के चलते दर्जनों ट्रेंस रहीं लेट

VARANASI

हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली क्ख्फ्फ्क् अप हिमगिरी एक्सप्रेस, क्फ्क्ख्0 अपर इंडिया एक्सप्रेस को रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने रविवार को कैंसिल कर दिया। जिससे जम्मूतवी को जाने वाले पैसेंजर्स को बहुत परेशानी हुई। उधर लेट ट्रेंस ने भी पैसेंजर्स को खूब रुलाया किया। लेट ट्रेंस में क्फ्ख्ब्0 कोटा-पटना एक्सप्रेस आठ घंटे, क्ख्फ्ख्8 उपासना एक्सप्रेस क्फ् घंटे, क्फ्ख्भ्8 जनसाधारण एक्सप्रेस चार घंटे, क्भ्क्भ्9 सारनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली क्फ्00भ् अप पंजाब मेल पांच घंटे, क्ख्भ्म्ख् स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छह घंटे, क्ख्फ्फ्फ् विभूति एक्सप्रेस दो घंटे, क्ख्भ्8ख् नई दिल्ली से मंडुआडीह जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से आयी।

बिना सिग्नल देखे न बढ़ाएं स्पीड

रेलवे बोर्ड ने कोहरे के कारण लोको पायलट सहित असिस्टेंट पायलट को किसी भी दशा में ट्रेंस की स्पीड म्0 किमी से ऊपर न करने का निर्देश दिया है। कोहरे की स्थिति में सुधार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चालक-सहायक पायलट को सिग्नल सहित कॉशन के निर्देश को देखते हुए ट्रेंस को ऑपरेट करने की छूट प्रदान कर दी है।