मंडुआडीह-दिल्ली 12581 सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई गाडि़यां हुई कैंसिल

VARANASI

मौसम की मार रेलवे पर दिखायी देने लगी है। कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तो नौबत गाडि़यों के रद करने तक की आ गयी है। मंडुआडीह-नई दिल्ली क्ख्भ्8क् सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन ने राजेन्द्रनगर (पटना) से जम्मूतवी को जाने वाली क्ख्फ्भ्भ् अर्चना एक्सप्रेस सहित क्ब्00म् आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को शनिवार के लिए रद कर दिया गया।

एक नहीं कई चल रहीं लेट

कोहरे के चलते कई दर्जन गाडि़यों के देरी से चलने की भी खबर है। जिसके चलते पैसेंजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडुआडीह से दिल्ली रवाना होने वाली क्ख्भ्भ्9 शिवगंगा सुपर फास्ट एक्सप्रेस लगभग चार घंटे लेट क्क्.भ्भ् बजे रवाना हुई। इण्डियन रेलवे ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के अनुसार दिल्ली से हावड़ा जाने वाली क्ख्फ्8ख् डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, क्ब्007 सद्भावना एक्सप्रेस, जम्मूतवी से सियालदह जाने वाली क्फ्क्भ्ख् डाउन सियालदह एक्सप्रेस, क्ख्फ्9ख् श्रमजीवी एक्सप्रेस, बरेली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्फ्म् बरेली एक्सप्रेस, क्ख्फ्क्8 अकालतख्त एक्सप्रेस, क्भ्क्भ्9 सारनाथ एक्सप्रेस, क्ख्क्म्भ् रत्‍‌नागिरी एक्सप्रेस, क्ब्ख्भ्8 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, क्क्क्07 बुन्देलखंड एक्सप्रेस भ् घंटे से आठ घंटे तक बिलम्ब से चल रही थी।