- ट्रैक पर लेटी मानसिक रुप से बीमार युवती के ऊपर से गुजर गई ट्रेन नहीं आया खरोंच

CHANDAULI: रेलवे ट्रैक पर किशोरी जान देने के लिए लेटी थी लेकिन पूरी ट्रेन गुजर गई और उसको खरोंच तक नहीं आई। इस दौरान स्टेशन पर खड़े यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। ट्रेन गु•ारने के बाद किशोरी को सही सलामत देख लोगों ने कालेश्वर महादेव की जय का उदघोष किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची किशोरी की बड़ी बहन उसे मानसिक रूप से बीमार बताकर साथ ले गयी।

लोगों को नहीं हुआ विश्वास

फेसुड़ा गांव के इम्तियाज अहमद की छोटी पुत्री करिश्मा (क्ब् वर्ष) शुक्रवार को अपनी बड़ी बहन रेहाना के साथ तेनुवट इलाज के लिये आयी हुई थी। लोगों की न•ार बचाकर वह बरठी स्थित सकलडीहा रेलवे स्टेशन पहुंच गयी। जब तक वहां मौ•ाूद यात्री कुछ समझते अपलाइन से आ रही फरक्का एक्सप्रेस को देख वह ट्रैक पर लेट गयी। उसे ऐसा करते देख यात्री चीखते रहे और फरक्खा एक्सप्रेस उसके ऊपर से धड़धड़ाती हुई गु•ार गयी। लेकिन ऊपर वाले का करम रहा कि ट्रेन के गु•ारने के बाद किशोरी उठ खड़ी हुई और उसके शरीर पर एक खरोंच भी नहीं लगी। उसे सही सलामत देख कुछ देर तक लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नही हुआ। कुछ देर बाद उसकी बहन उसे खोजते हुए वहां पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। घटना के बाबत लोग घंटों इसकी चर्चा करते रहे।