-चौरी-चौरा अब चलेगी कानपुर अनवरगंज तक, जनता को नहीं मिली झंडी

VARANASI

फॉग व ठंड के चलते ख्9 फरवरी तक कैंसिल ट्रेंस आठ फरवरी से ही दौड़ने लगेंगी। लेकिन से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी नहीं दी है। यह ट्रेन फिलहाल कैंसिल ही रहेगी। इस दौरान वीक में एक दिन कैंसिल ट्रेंस को रेग्यूलर चलाया जाएगा। वैसे भी, कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ को बंद करने से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेंस को कैंसिल किया गया है। ऐसे में फरवरी लास्ट तक कैंसिल बनारस से देहरादून जाने व आने वाली जनता एक्सप्रेस से पैसेंजर्स को राहत की उम्मीद थी। एनईआर के सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार धुंध समाप्त होने व ठंड में कमी आने के कारण चौरी-चौरा एक्सप्रेस अब आठ फरवरी से कानपुर अनवरगंज तक जाएगी। अब तक गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन इलाहाबाद सिटी से कानपुर के बीच कैंसिल थी। नादर्न रेलवे के सीएएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि जनता एक्सप्रेस की अब तक वापसी नहीं हो सकी है। रेलवे बोर्ड से उसे भी चलाने का आग्रह किया जाएगा।

वीक में एक दिन कैंसिल ट्रेंस

कामायनी एक्सप्रेस, वाराणसी-दादर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अमृतसर एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी व गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस।