- Fog के चलते cancel passenger trains का आज से होगा संचालन

--Crossing पर block के चलते कई trains रहेंगी desturb

VARANASI

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से कई ट्रेंस का ऑपरेशन ठप कर दिया गया था। ट्रेन के संचालन में प्रॉब्लम के कारण रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने पैसेंजर्स ट्रेंस को क्0 फरवरी तक कैंसिल कर दिया था। अब ये पैसेंजर्स ट्रेंस क्क् फरवरी से अपने निर्धारित शेड्यूल पर फिर से संचालित होंगी।

-भ्भ्क्ख्म् इलाहाबाद सिटी-मंडुआडीह सवारी गाड़ी

-भ्भ्क्ख्9 मंडुआडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी

-भ्भ्क्फ्फ् बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

-भ्भ्क्फ्ब् वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी

-7भ्क्0फ् फेफना-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

-7भ्क्0ब् वाराणसी सिटी-फेफना सवारी गाड़ी

ये ट्रेंस होंगी प्रभावित

एनईआर वाराणसी डिवीजन के अन्तर्गत भटनी-औडि़हार रूट पर क्रॉसिंग संख्या क्9 पर क्ख् फरवरी को साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक एवं गेट संख्या ख्0 पर क्9 फरवरी को साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक सब-वे निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान कई ट्रेंस का आंशिक कैंसिलेशन, रि-शेड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर चलाया जायेगा।

इनका रहेगा आंशिक कैंसिलेशन

-क्क् एवं क्8 फरवरी को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली क्भ्008 लखनऊ एक्सप्रेस

-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन मऊ-वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल रहेगी।

-क्ख् एवं क्9 फरवरी को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली क्भ्007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी-मऊ के बीच कैंसिल रहेगी।

इनका होगा रिशेड्यूलिंग

-क्ख् एवं क्9 फरवरी को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली भ्भ्क्ख्0 वाराणसी सिटी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन वाराणसी सिटी से अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट से रवाना होगी।

ये अपने टाइम से होंगी लेट

-क्ख् एवं क्9 फरवरी को क्भ्0क्7 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सपे्रस को ब्0 मिनट लेट से चलाया जायेगा।

-क्9 फरवरी को क्ब्00भ् सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सपे्रस को लगभग क्भ्0 मिनट लेट से चलाया जायेगा।