वाराणसी (ब्यूरो)साल के शुरूआत में ही पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई हैकाशी से अयोध्या को जोडऩे के तमाम प्रयास किए जा रहे हैंबसों के फेरे बढ़ाने के साथ ट्रेनों का संचालन बढ़ाने और हेली सेवा शुरू करने की तैयारी हैलेकिन इस सबके बीच सोमवार को बनारस से अयोध्या के लिए एक भी ट्रेन रवाना नहीं हुईपरेशान पैसेंजर्स रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे तो पता चला कि ड्राइवर्स हड़ताल पर हैंपूरे दिन पैसेंजर्स रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के बीच चक्कर लगाते रहे.

पहले बताया लेट, फिर कैंसिल

पैसेंजर्स ने बातचीत में बताया कि वे सुबह से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थेपहली बार इंक्वायरी काउंटर पर बताया गया कि अयोध्या जाने वाली ट्रेन लेट है, दोबारा पूछने गए तो पता चला अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेन ही कैंसल हो गई हैंइसके बाद भागकर रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे तो पता चला कि हड़ताल के कारण बसें नहीं जा रही हैं

डॉक्टर्स से लिया था समय

अयोध्या जाने वाली सीता देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने अयोध्या से आयी थीमंगलवार को उनको वाराणसी जंक्शन से अयोध्या के लिए जाना थापर उन्हें पता चला की ट्रेन कैंसिल हो गई है, इसके बाद एक के बाद एक सभी अयोध्या जाने वाली ट्रेनें कैंसल हो गईंउनको आज यानी बुधवार को अयोध्या में ही अपने पति पंकज को डॉक्टर के यहां लेकर जाना थाट्रेन कैंसिल होने के बाद वह पूरा दिन स्टेशन पर ही बैठे रहेराम ठाकुर ने बताया कि उनको अयोध्या जलियांवाला बाघ एक्सप्रेस से रात 8 बजकर 30 मिनट पर जाना था पर ट्रेन आखिरी समय में कैंसिल हो गईबसों का भी संचालन नहीं हो रहा था, जिसके कारण यात्री मुसीबत में फंस गए थे

ये ट्रेनें रहीं लेट

05137 मऊ प्रयागराज रामबाग अनारक्षित 21 घंटे लेट रही.

05170 प्रयागराज रामबाग बलिया 4 घंटे लेट रही

15232 गोन्दिया बरौनी एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही

19313 इन्दौर राजेन्द्रनगर एक्स 3 घंटा लेट रही.

03289 वाराणसी पटना मेमु पैसेन्जर स्प। 3 घंटे लेट रही.

13414दिल्ली मालदा फरक्का एक्स 3 घंटे लेट रही.

19046ताप्ति गंगा एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रही.

22356चंडीगड़ पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही

19091बान्द्रा गोरखपुर हमसफर 7 घंटे लेट रही.

14863 मरुधर एक्स 2 घंटे लेट रही.

12334 हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रही.

03650बनारस बक्सर मेमु पैसेन्जर स्प। 1 घंटा लेट रही

13006 अर्मतसर हावड़ा मेल 1 घंटा रही। 14203वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक घंटा लेट रही

ये रहीं कैंसिल

अयोध्या जाने वाली जलियांवाला बाघ एक्स, सीपीआर एलजेएन एक्सप्रेस सोमवार को कैंसिल रहीइसके साथ ही 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्स और 01028 गोरखपुर दादर एक्सप्रेस ट्रेन भी कैंसिल रही.

अयोध्या जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं हैएक के बाद एक सभी ट्रेनें कैंसिल हो गई हैंऐसे में कैसे जाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा है

सीता देवी, पैसेंजर

अयोध्या के लिए जिस ट्रेन से जाना था, वह कैंसिल हो गई हैवहीं हड़ताल के कारण बसों का भी संचालन नहीं हो रहा हैऐसे में हम अपने घर कैसे लौटें

राम ठाकुर, पैसेंजर