- स्थानांतरण के लिए आवेदन वेबसाइट पर हुआ अपलोड

- 15 जुलाई तक शिक्षकों के पास आवेदन का मौका

स्थानांतरण को लेकर सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड ने स्थानांतरण के लिए आवेदन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक अब अपने मनपसंद जिलों में स्थानांतरण के लिए 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने जनपदवार, विद्यालयवार, विषयवार, आरक्षणवार रिक्त पदों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

पांच स्थानों का विकल्प

शिक्षकों को अधिकतम पांच रिक्त स्थानों का विकल्प भरना होगा। वहीं आवेदन प्रबंधक से ऑनलाइन ही अग्रसारित कराना होगा। संबंधित जिलों के डीआइओएस व मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक भी आनलाइन ही आवेदन अग्रसारित करेंगे। उच्च्च गुणांक वाले आवेदकों का स्थानांतरण रिक्त पदों वाले विद्यालयों में किया जाएगा। स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के पीछे बोर्ड की मंशा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है। बोर्ड ने स्थानांतरण नीति तय करते हुए शिक्षकों से आवेदन की हार्डकापी संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों से अग्रसारित कराकर डीआइओएस कार्यालय में भी जमा करने का निर्देश दिया है।