वाराणसी (ब्यूरो)बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर चुराने वाले चोरों की पायलेटिंग पुलिस विभाग का फैंटम दस्ता कर रहा थायह आरोप हमारा नहीं, बल्कि बिजली विभाग के अधिकारियों का हैवे यह आरोप सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगा रहे हैंअधिकारियों का कहना है कि उन्होंने जैतपुरा थाने में केस दर्ज कराया हैसीसीटीवी फुटेज में दिख रहे फैंटम दस्ता की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी दी गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है.

छह अप्रैल को हुई चोरी

जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरिया पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर लगा ट्रांसफार्मर बीते छह अप्रैल को जल गयासूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देर शाम तक वहां दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया और जले ट्रांसफार्मर को यह कहते हुए वहीं छोड़ दिया कि इसे सुबह ले जाएंगे, ताकि वर्कशॉप में इसकी रिपेयरिंग की जा सकेलेकिन सुबह से पहले ही ट्रांसफार्मर गायब हो गया.

दर्ज कराई एफआईआर

ट्रांसफार्मर गायब होने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय अधिकारी को थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दियानिर्देश पर सरैया उपकेंद्र के जेई शिवेंद्र ने जैतपुरा थाने में ट्रांसफार्मर चोरी की तहरीर दीजैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय के अनुसार केस दर्ज कर विवेचना की जा रही हैउधर, कैंट थाने में भी उपकेंद्र कैंट के जेई रामेंद्र राय की ओर से तहरीर दी गई है.

सीसीटीवी में दिखी चोरी

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है कि बाद में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें चोरों की पूरी कारगुजारी नजर आईफुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ट्रांसफार्मर लदी ट्राली को मैजिक गाड़ी से खींचकर ले जा रहा है और उसके साथ पुलिस के फैंटम दस्ता का जवान भी अपनी बाइक से चल रहा हैट्रांसफार्मर को सरैया से सारनाथ की ओर ले जाया गया हैदीपक अग्रवाल के अनुसार इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.

40 लाख का ट्रांसफार्मर

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार चोरी गए ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग 40 लाख रुपये हैवह ट्रांसफार्मर अभी एक साल पहले ही विभाग को मिला था और अभी पहली ही बार खराब हुआ है

इस तरह पुलिस प्रोटेक्शन में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना चिंताजनक हैपुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से गुजारिश है कि मामले को गंभीरता से लें, ताकि मामले का जल्दी खुलासा हो सकेसीसीटीवी में फैंटम दस्ता साफ नजर आ रहा है और इसे पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल प्रथम