वाराणसी (ब्यूरो)मकर संक्रांति को लेकर लोगों में आवागमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलाकैंट, रोडवेज, ऑटो, -रिक्शा, टैक्सी व अन्य वाहनों से लोगों का आवागमन सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहायात्रियों के भीड़ से वाहन चालकों की खूब चांदी रहीकैंट, रोडवेज व अन्य इलाकों से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मनमाफिक किराया वसूलेवहीं, सुबह से गलन के साथ जवां हुई सुबह से ही सूरज के दस्तक ने पर्व की गर्मजोशी को बनाए रखाइस दिन लाखों की तादात में लोगों ने पवित्र गंगा में डुबकी भी लगाईगत दिनों कड़ाके की गलन व सर्दी से परेशान लोगों ने रविवार को सूप खिलने के साथ ही घाट, गंगा पार, डेजर्ट सफारी, नौकायान, काशी विश्वनाथ, सारनाथ बुद्ध स्थली, बीएचयू, पार्क और पब्लिक प्लेसेज पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मकर संक्रांति को यादगार बनाने के लिए पहुंचे और जमकर सेल्फी भी लिए

खिचड़ी पहुंचाने की रही जल्दी

हिन्दू समाज में बहन-बेटियों को मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी पहुंचाने की रस्म निभाने के लिए दिनभर लोगबाग सफर रहेकोई निजी तो कोई पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के द्वारा अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचने की जद्दोजहद में जुटा रहाबनारस, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, इलाहाबाद और पश्चिम बिहार के जनपदों को लोग तमाम साधनों से आते-जाते रहेइनके जरूरतों का फायदा उठाकर वाहन चालक मनमाने रूप से पैसे लेने से बाज नहीं आए.

घाट गुलजार, सैलानियों से पटा गंगापार

रविवार को अवकाश का दिन होने के साथ मकर संक्रांति के पडऩे से शहर का मिजाज सेलिब्रेशन मोड में थासुबह से युवा अपने छतों पर डीजे लगाकर जमकर पतंगबाजी कीवहीं, खिली धूप में युवक-युवतियां, कपल, सपरिवार लोग और फ्रेंड्स क्लब के लोगों ने गंगा में बोटिंग, घाट पर सैर-सपाटा, रेत पार डेर्जट सफारी व पिकनिक का आनंद लियालोगों की चहल-पहल से काशी के घाटों पर लाखों की भीड़ रही और काशी विश्वनाथ मंदिर में देर शाम तक लोगों के माथा टेकने का क्रम भी जारी रहा

ये प्लेस रहे गुलजार

शहर के खिड़किया घाट, राजघाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, बीएचयू, सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, रविदास पार्क, टेंट सिटी, रामनगर, कैंटोनमेंट पार्क, रेलवे पार्क और शहर के तमाम पब्लिक प्लेसेज गुलजार रहे.