वाराणसी (ब्यूरो)बनारस की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा हाई रेज्यूलेशन कैमरों के भरोसे छोड़कर प्रशासन बेफिक्र हो गया हैशहर के करीब आधा दर्जन अति व्यस्ततम स्पॉट पर ये कैमरे पेड़, केबल और मानक से हटकर इधर-उधर हैैंइस वजह से अपराधिक गतिविधियों और ट्रैफिक मॉनिटरिंग में रुकावट समेत कई दिक्कतें आ रही हंैबावजूद इसके जिम्मेदार सक्रियता दिखाने के बजाय महज ड्यूटी बजा रहे हैैंऐसे में कभी भी कोई अनहोनी होगी और वह घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी तो जिम्मेदारी किसकी बनती है.

ऐसे में कैसे होंगे क्लियर विजुअल्स रिकार्ड

शहर में कई वाहन चोरों के गैैंग एक्टिव हैैंये मालिकों के पलक झपकते ही वाहन उड़ा देते हैैंफिर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कई राज्यों में मामूली कीमत पर बेचते हैैंये वाहन चोर हाल के महीनों में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लिए चुनौती बन चुके हैैंऐसे हालात में दर्जन भर से अधिक ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे हाई रिज्यूलेशन कैमरे पेड़, पोस्टर और बिजली केबल जाल में उलझकर रह गए हैैंइससे वाहनों के नंबर प्लेट, ढांचा स्कैन में दिक्कत और घटनाओं के रिकार्ड के विजुअल्स क्लियर नहीं होता है.

हकीकत से दूर दावे

ट्रैफिक विभाग का दावा है कि ट्रैफिक सिग्नल को मॉडर्न बनाने और डेटा बेस्ट कमांड सेंटर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने की कोशिश जारी हैअब तो थर्ड फेज में हाई रेज्यूलेशन के सैकड़ों कैमरों को प्रमुख चौराहों पर इंस्टाल करने का काम तेजी से चल रहा हैहकीकत तो यह है कि पहले से चौराहों पर लगे कैमरे विभाग खंभों पर टांगकर छोड़ दिया है

शहर में एक्टिव हैं चोर गैैंग

बनारस पूर्वांचल की राजधानी हैबेरोजगारी और तन्हाई के आलम में बनारस, पूर्वांचल और बिहार के कई जनपदों से युवाओं को वाहन चोर गंंैंग रुपए और अमीर बनने की लालच में धकेल रहा हैशॉर्ट कट तरीके से संसाधन बटोरने और लग्जरी लाइफ की चाहत में वाहन चोरी के धंधे में कूदे ये युवक सीधे-सीधे जेल पहुंच जाते हैैंशहर के कई स्पॉट पर लगे हाई रेज्यूलेशन के सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है

-चालान में अड़चन

जब चौराहों या तय स्पॉट पर कैमरे का इंगल ठीक नहीं रहता हैतब ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वाले वाहन चालक बेखौफ नियमों की धज्जियां उड़ाते हैैंजबकि कैमरों के सही होने से वाहन चोरी होने व कंप्लेन मिलने पर कमांड सेंटर से शहर भर के कैमरों से स्कैन-एलर्ट मोड में कर दिया जाता हैयदि वाहन का इन फ्यूचर शहर में मूवमेंट दिखा, तो कमांड सेंटर के कैमरे लोकेशन के साथ ट्रैफि क पुलिस को अलर्ट करते हैैंदेर-सवेर आसानी से चोर पकड़ में आ जाते हैैं

कैमरे की नजर में शहर चप्पा-चप्पा

बनारस के यातायात को स्मार्ट और स्मूथ बनाने के लिए फस्र्ट फेज के तहत शहर में ट्रैफिक चौराहों व कई प्लेसेज पर 433 कैमरे इंस्टाल किए गए हैैंइसमें 20 एनपीआर कैमरे भी शामिल हैैं, जो नियम तोड़ते ही तत्काल चालान काटते हैैंसेकेंड फेज में 744 कैमरे लगाए गए हैंइनमें से 250 एनपीआर कैमरे हैं, जो यातायात और सघन मानिटरिंग के लिए अति भीड़भाड़ वाले एरिया में इंस्टाल किया गया है.

पतझड़ के बाद शहर के कई स्थानों पर लगे कैमरे पेड़ की शाखाओं से छिप रहे हैैंइसके लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया हैजल्द ही इसे व्यवस्थित कर लिया जाएगाजहां वायर व पोस्टर से कैमरे की विज्युअल प्रभावित हो रहे हैैं, इनको भी चिह्नित करके कार्रवाई के लिए प्रवर्तन टीम को सूचित कर दिया गया है.

- शाकंभरी नंदन, पीआरओ, स्मार्ट सिटी

शहर में यातायात विभाग के ट्रैफिक कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हैैंजहां विज्युअल में दिक्कत हो रही है, उस संबंध में स्मार्ट सिटी के अधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

डीके पुरी, एडीसीपी, ट्रैफिक